Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. स्कूटर की कीमत में सबसे बड़ी कटौती, कंपनी ने 17,892 रुपये तक घटाए दाम

स्कूटर की कीमत में सबसे बड़ी कटौती, कंपनी ने 17,892 रुपये तक घटाए दाम

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक ने अपने वाहनों की कीमतों में 7,209 रुपये से 17,892 रुपये तक की कटौती की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 16, 2021 14:47 IST
स्कूटर की कीमत में...- India TV Paisa
Photo:OKINAWA

स्कूटर की कीमत में सबसे बड़ी कटौती, कंपनी ने 17,892 रुपये तक घटाए दाम

नयी दिल्ली। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक ने बुधवार को कहा कि फेम-दो नीति में हाल में हुए बदलावों के मद्देनजर उसने अपने वाहनों की कीमतों में 7,209 रुपये से 17,892 रुपये तक की कटौती की है। कंपनी के प्रेज प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब 99,708 रुपये है, जो पहले 1,17,600 रुपये थी। इसी तरह प्रेज प्रो अब 76,848 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 84,795 रुपये थी। 

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

ओकिनावा ने रिज प्लस मॉडल की कीमत 69,000 रुपये से घटाकर 61,791 रुपये की। ओकिनावा ऑटोटेक के प्रबंध निदेशक और संस्थापक जीतेंद्र शर्मा ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष के अंत तक 100 प्रतिशत स्थानीयकरण को हासिल करने के लक्ष्य पर काम कर रही है और वह इस साल मई तक लगभग 90,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच चुकी है।

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

जेएलआर ने रेंज रोवर वेलार का नया मॉडल पेश किया

जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने रेंज रोवर वेलार का नया संस्करण पेश किया, जिसकी शोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये से शुरू है। नई वेलार आर-डायनामिक एस ट्रिम दो लीटर पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया मॉडल एयर सस्पेंशन, 3डी सराउंड कैमरा और पीएम 2.5 फिल्टर के साथ केबिन एयर जैसी नई सुविधाओं के साथ आता है। बयान के मुताबिक भारत में लैंड रोवर श्रृंखला में रेंज रोवर इवोक (59.04 लाख रुपये से शुरू), डिस्कवरी स्पोर्ट (65.30 लाख रुपये से शुरू), डिफेंडर 110 (83.38 लाख रुपये से शुरू), रेंज रोवर स्पोर्ट (91.27 लाख रुपये से शुरू) और रेंज रोवर (2.10 करोड़ रुपये से शुरू) शामिल हैं। जेएलआर देश भर में 24 डीलरशिप से अपनी कारों की बिक्री करती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement