Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. निसान की GT-R का भारत में इंतजार खत्‍म, 2 दिसंबर को लॉन्‍च होगी 2 करोड़ की यह लक्‍जरी कार

निसान की GT-R का भारत में इंतजार खत्‍म, 2 दिसंबर को लॉन्‍च होगी 2 करोड़ की यह लक्‍जरी कार

जापानी कंपनी निसान अपनी मशहूर कार GT-R को भारत में लॉन्‍च करने जा रही है। गॉडजिला के नाम से प्रसिद्ध यह कार दिसंबर को भारत में पेश होगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : October 31, 2016 16:22 IST
निसान की GT-R का भारत में इंतजार खत्‍म, 2 दिसंबर को लॉन्‍च होगी 2 करोड़ की यह लक्‍जरी कार
निसान की GT-R का भारत में इंतजार खत्‍म, 2 दिसंबर को लॉन्‍च होगी 2 करोड़ की यह लक्‍जरी कार

नई दिल्‍ली। रफ्तार के शैकीनों का इंतजार अब खत्‍म होने जा रहा है। जापानी कंपनी निसान अपनी मशहूर कार GT-R को भारत में लॉन्‍च करने जा रही है। गॉडजिला के नाम से प्रसिद्ध यह कार 2 दिसंबर को भारत में पेश होगी। इससे पहले कंपनी की प्‍लानिंग 9 नवंबर को इस कार को लॉन्‍च करने की थी।

यह भी पढ़ें : Nissan ने भारतीय बाजार में उतारा टेरानो का ऑटोमैटिक वैरिएंट, एक्‍सशोरूम कीमत 13.75 रुपए

निसान ने फिलहाल इसकी कीमतों को लेकर खुलासा नहीं किया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसकी संभावित कीमत 2 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) रहने की संभावना है।

कंपनी ने अपनी इस लक्‍जरी कार को इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो-2016 के दौरान भारत में प्रदर्शित किया था। लेकिन ऑटोएक्‍सपो में जो मॉडल पेश किया गया था वह इसका पुराना मॉडल था। लेकिन अब कंपनी भारत में भी 2017 जीटी-आर को लॉन्च करेगी।

तस्‍वीरों में जानिए क्‍यों खास है निसान की यह लक्‍जरी कार

Nissan GT-R

gtr-1IndiaTV Paisa

gtr-2IndiaTV Paisa

gtr-3IndiaTV Paisa

gtr-4IndiaTV Paisa

gtr-5IndiaTV Paisa

Nissan-GTR-1IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : भारत में 7 नवंबर को होगी Toyota की नई Fortuner लॉन्‍च, जानिए क्‍या हैं इस SUV के फीचर्स

  • इसमें 3.8 लीटर का 24 वॉल्व वाला वी-6 ट्विन टर्बोचार्ज इंजन लगा है।
  • यह इंजन 565 पीएस की ताकत और 637 एनएम का टॉर्क देता है।
  • इंजन 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है।
  • यह कार के चारों पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
  • जीटी-आर को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में महज़ 3 सेकंड लगते हैं।
  • जीटीआर के नए अवतार में कई कॉस्टमेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे।
  • इन बदलावों में नए डिजायन का हुड, नया बंपर, वी-मोशन ग्रिल मिलेंगे।
  • इसके अलावा अपडेटेड हैडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइटों के साथ वाई स्पोक व्हील्स भी मिलेंगे।
  • इसमें 8 इंच का नया टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा, जो कई जानकारी देगा।
  • इसके अलावा इस में ऑडियो, कॉल और नेविगेशन की सुविधा भी मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement