Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. निसान ने 56,000 से अधिक कारें वापस मंगाईं, पावर स्टीयरिंग में खामी से आग लगने का खतरा

निसान ने 56,000 से अधिक कारें वापस मंगाईं, पावर स्टीयरिंग में खामी से आग लगने का खतरा

पावर स्टीयरिंग होज में समस्या की वजह से निसान 56,000 से अधिक कारें बाजार से वापस मंगा रही हैं। इससे लीकेज होने पर आग लगने की घटना हो सकती है।

Dharmender Chaudhary
Published : March 26, 2017 15:27 IST
निसान ने 56,000 से अधिक कारें वापस मंगाईं, पावर स्टीयरिंग में खामी से आग लगने का खतरा
निसान ने 56,000 से अधिक कारें वापस मंगाईं, पावर स्टीयरिंग में खामी से आग लगने का खतरा

वाशिंगटन। पावर स्टीयरिंग होज में समस्या की वजह से निसान 56,000 से अधिक कारें बाजार से वापस मंगा रही हैं। इससे लीकेज होने पर आग लगने की घटना हो सकती है। निसान उत्तर अमेरिका ने कहा कि इसके तहत 2013-14 के मुरानो वाहनों को वापस मंगाया जाएगा। निसान ने कहा कि उसके डीलर नया पावर स्टीयरिंग नि:शुल्क बदलेंगे।

कंपनी ने कहा कि होज में खराबी की वजह से पावर स्टीयरिंग फ्लूड का रिसाव हो रहा है। ऐसे में गर्म इंजन या निकास पाइप पर फ्लूड गिरने पर आग लगने का खतरा है। निसान ने कहा कि डीलर्स फ्री में नया पावर स्टीयरिंग हाई प्रेसर होज कित लगाकर देंगे। कार के मालिक निसान ग्राहक सेवा या राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन वाहन सुरक्षा हॉटलाइन से संपर्क कर सकते हैं।

BMW चीन में करेगी मेगा रिकॉल

जर्मनी की दिग्‍गज कार निर्माता कंपनी BMW चीन मेगा रिकॉल करने जा रही है। BMW चीन में 1,93,611 कारों को उनकी एयरबैग खराबी को देखते हुए वापस मंगाएगी। गुणवत्ता मानकों पर नजर रखने वाली एक संस्था ने यह जानकारी दी।

BMW की 9 दिसंबर 2005 और 23 दिसंबर 2011 के बीच विनिर्मित 1,68,861 आयातित कारों और 12 जुलाई 2005 से 31 दिसंबर 2011 के बीच विनिर्मित सेडान कारों को एक अगस्त 2017 से वापस मंगाया जायेगा। गुणवत्ता निरीक्षण, जांच और संगरोधन सामान्य प्रशासन ने यह जानकारी दी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement