योकोहामा। जापान की कार निर्माता कंपनी निसान को अपने ही देश में तगड़ा झटका लगा है। निसान ने जापान में उतारी गई 12 लाख कारों को वापस मंगवाने की घोषणा की है। वाहन निरीक्षण के अंतिम दौर में घरेलू नियमों पर खरा नहीं उतरने के कारण वापस मंगाने का फैसला किया है। सोमवार को निसान के शेयरों में गिरावट देखी गई। शुरुआती दौर में निसान के शेयर में पांच प्रतिशत तक की गिरावट नजर आई। हालांकि, दिन खत्म होने के साथ शेयर 2.69 प्रतिशत गिरकर 1,084 येन रहा।
निसान के अध्यक्ष हिरोटो सीकावा ने कहा कि जूनियर जांचकर्ताओं ने इस काम को किया था, जिसे करने के लिये वो अधिकृत नहीं थे। इसे उन्होंने बहुत गंभीर समस्या करार दिया। इन कारों का निर्माण अक्टूबर 2014 से सितंबर 2017 के बीच हुआ था।
यह भी पढ़ें : फॉक्सवैगन को लगा एक और तगड़ा झटका, एयरबैग में खराबी के चलते चीन में रिकॉल करेगी 48.6 लाख कारें
इससे पहले जापान की ही संकटग्रस्त कंपनी तकाता द्वारा बनाए गए एयरबैग्स को लेकर चिंताओं की वजह से जनरल मोटर्स ने चीन के बाजार से 25 लाख से अधिक रिकॉल किए थे। इसे अमेरिकी वाहन कंपनी के लिए दुनिया के सबसे बड़े कार बाजार में झटका माना गया। जनरल मोटर्स और उसकी संयुक्त उद्यम भागीदार शंघाई जनरल मोटर्स अगले महीने से गड़बड़ी वाले एयरबैग्स लगे वाहनों को बाजार से वापस लेना शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG के दाम बढ़े, दिल्ली से ज्यादा नोएडा में हुई बढ़ोतरी
जनरल मोटर्स की शेवरले और ब्विक कारें इसमें शामिल थीं। कंपनी इन वाहनों से एयरबैग्स मुफ्त में बदलेगी। तकाता ने दुनिया की बड़ी वाहन कंपनियों के लिए उत्पादित 10 करोड़ एयरबैग्स वापस मंगाए हैं। इनमें सात करोड़ अकेले अमेरिका से मंगाए गए हैं।