![Nissan ने भारतीय बाजार में उतारा टेरानो का ऑटोमैटिक वैरिएंट, एक्सशोरूम कीमत 13.75 रुपए](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली। निसान की एसयूवी टेरानो के ऑटोमैटिक वर्जन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन में टेरानो एसयूवी का ऑटोमैटिक वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है।
टेरानो की कीमत 13.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसमें 6-स्पीड ईजी आरएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।
टेरानो ऑटोमैटिक टॉप वेरिएंट एक्सवीडी में उपलब्ध है। कंपनी ने इस नई टेरानो की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक निसान के शोरूम पर जाकर 25,000 रुपए में इसे बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : भारत में 7 नवंबर को होगी Toyota की नई Fortuner लॉन्च, जानिए क्या हैं इस SUV के फीचर्स
तस्वीरों में देखिए कैसी दिखती है जीप रैंगलर
Jeep Wrangler
Jeep Wrangler
Jeep Wrangler
Jeep Wrangler
Jeep Wrangler
Jeep Wrangler
Jeep Wrangler
- टेरानो में ऑटोमैटिक की सुविधा 1.5 लीटर वाले डीसीआई इंजन में मिलेगी।
- यह इंजन 110 पीएस की ताकत और 248 एनएम का टॉर्क देता है।
- टेरानो फिलहाल एक पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन में उपलब्ध है।
- पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का इंजन दिया गया है। जो 102 पीएस की पावर देता है।
- डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा है जो दो अलग-अलग पावर देता है।
- इसकी पावर क्रमशः 85 पीएस और 110 पीएस है।
- 110 पीएस वाले वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
- कंपनी का दावा है कि ऑटोमैटिक टेरानो का माइलेज़ 19.61 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
यह भी पढ़ें : भारतीय सड़कों पर चलेगा रफ्तार का जादू, इस साल लॉन्च होंगी ये 3 दमदार SUV
![](https://resize.khabarindiatv.com/resize/660_-/2016/10/nissan0.jpg)
ये हैं नए फीचर्स
ऑटोमैटिक टेरानो में नया कलर सैंडस्टोन ब्राउन का विकल्प भी जोड़ा गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिकली फोल्ड होने वाले विंग मिरर, एंटी पिंच ड्राइवर साइड पावर विंडो, वन टच टर्न इंडीकेटर और इमरजेंसी में ब्रेक लगाने के दौरान ऑटोमैटिक वार्निंग सिस्टम दिया गया है। इन सभी अपडेट के अलावा ऑटोमैटिक टेरानो में डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच प्लास्टिक पैनल, नया ड्राइवर आर्मरेस्ट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाकी फीचर मौजूदा मॉडल जैसे ही हैं