नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सोमवार को नई टाटा सफारी (Tata Safari) की कीमत का खुलासा किया और साथ ही इसकी डिलीवरी भी शुरू करने की घोषणा की। टाटा सफारी का सीधा मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, जीप कम्पास, टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा, महिंद्रा एक्सयूवी500 आदि से होगा। कंपनी ने टाटा सफारी को 14.69 लाख रुपये से लेकर 21.45 लाख रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर पेश किया है।
टाटा मोटर्स ने सबसे पहले 1998 में टाटा सफारी को लॉन्च किया था। इसे लाइफस्टाइल एसयूवी के रूप में लोकप्रियता हासिल हुई। टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर दोनों साथ मिलकर भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन उत्पाद लेकर आए हैं।
नई सफारी को लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी की हैरियर एसयूवी भी डी8 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। नई सफारी छह और सात सीट ऑप्शन के साथ आती है और इसमें 2 लीटर डीजल इंजन लगा हुआ है, जो 170पीएस की पावर जनरेट करता है।
यह भी पढ़ें: FASTag मिलेगा एक मार्च तक फ्री में, जानिए कैसे हासिल कर सकते हैं आप
नई सफारी सिक्स-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिाश्न ऑप्शन और विभिन्न फीचर्स जैसे पैनोरैमिक सनरूफ, रेकलाइनिंग सेकेंड रो सीट, एंबिएंट मूड लाइटिंग, रियर एसी वेंट्स, मल्टी ड्राइव मोड्स आदि से सुसज्जित है।
सफारी रेंज की शुरुआती कीमत 14.69 लाख रुपये है और इसकी टॉप प्राइस 21.25 लाख रुपये है। इसके एडवांस्ड एडिशन की कीमत 20.2 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 21.45 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें: Bajaj Auto ने कर दिया दिल खुश, महंगाई के बीच पल्सर से लेकर CT110 तक पर दे रही है भारी छूट
यह भी पढ़ें: iPhone, OnePlus, Samsung, Oppo, Vivo आदि स्मार्टफोन यहां मिल रहे हैं 40% तक सस्ते, 25 फरवरी तक है मौका
यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत दिलाएंगे Maruti के ये वाहन, सिर्फ 1.5 रुपये प्रति किलोमीटर आता है खर्च