Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Tata Motors ने किया Tata Safari को लॉन्‍च, कीमत है 14.69 लाख रुपये से शुरू

Tata Motors ने किया Tata Safari को लॉन्‍च, कीमत है 14.69 लाख रुपये से शुरू

टाटा मोटर्स ने सबसे पहले 1998 में टाटा सफारी को लॉन्च किया था। इसे लाइफस्टाइल एसयूवी के रूप में लोकप्रियता हासिल हुई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: February 22, 2021 14:59 IST
New Tata Safari 2021 SUV launched, starts at Rs 14.69 lakh to 21.45 lakh- India TV Paisa
Photo:TATA MOTORS

New Tata Safari 2021 SUV launched, starts at Rs 14.69 lakh to 21.45 lakh

नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सोमवार को नई टाटा सफारी (Tata Safari) की कीमत का खुलासा किया और साथ ही इसकी डिलीवरी भी शुरू करने की घोषणा की। टाटा सफारी का सीधा मुकाबला एमजी हेक्‍टर प्‍लस, जीप कम्‍पास, टोयोटा इन्‍नोवा क्रिस्‍टा, महिंद्रा एक्‍सयूवी500 आदि से होगा। कंपनी ने टाटा सफारी को 14.69 लाख रुपये से लेकर 21.45 लाख रुपये की इंट्रोडक्‍टरी प्राइस पर पेश किया है।

टाटा मोटर्स ने सबसे पहले 1998 में टाटा सफारी को लॉन्‍च किया था। इसे लाइफस्‍टाइल एसयूवी के रूप में लोकप्रियता हासिल हुई। टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर दोनों साथ मिलकर भारतीय उपभोक्‍ताओं के लिए एक बेहतरीन उत्‍पाद लेकर आए हैं।  

नई सफारी को लैंड रोवर के डी8 प्‍लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी की हैरियर एसयूवी भी डी8 प्‍लेटफॉर्म पर आधारित है। नई सफारी छह और सात सीट ऑप्‍शन के साथ आती है और इसमें 2 लीटर डीजल इंजन लगा हुआ है, जो 170पीएस की पावर जनरेट करता है।

New Tata Safari 2021 SUV launched, starts at Rs 14.69 lakh to 21.45 lakh

Image Source : TATA MOTORS
New Tata Safari 2021 SUV launched, starts at Rs 14.69 lakh to 21.45 lakh

यह भी पढ़ें: FASTag मिलेगा एक मार्च तक फ्री में, जानिए कैसे हासिल कर सकते हैं आप

नई सफारी सिक्‍स-स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिाश्‍न ऑप्‍शन और विभिन्‍न फीचर्स जैसे पैनोरैमिक सनरूफ, रेकलाइनिंग सेकेंड रो सीट, एंबिएंट मूड लाइटिंग, रियर एसी वेंट्स, मल्‍टी ड्राइव मोड्स आदि से सुसज्जित है।

सफारी रेंज की शुरुआती कीमत 14.69 लाख रुपये है और इसकी टॉप प्राइस 21.25 लाख रुपये है। इसके एडवांस्‍ड एडिशन की कीमत 20.2 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 21.45 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: UP budget: योगी सरकार के 5,50,270 करोड़ रुपये के बजट में किसके लिए है क्‍या, जानने के लिए पढि़ए पूरा बजट भाषण हिन्‍दी में यहां

यह भी पढ़ें: Bajaj Auto ने कर दिया दिल खुश, महंगाई के बीच पल्‍सर से लेकर CT110 तक पर दे रही है भारी छूट

यह भी पढ़ें: iPhone, OnePlus, Samsung, Oppo, Vivo आदि स्‍मार्टफोन यहां मिल रहे हैं 40% तक सस्‍ते, 25 फरवरी तक है मौका

यह भी पढ़ें:  महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत दिलाएंगे Maruti के ये वाहन, सिर्फ 1.5 रुपये प्रति किलोमीटर आता है खर्च

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement