नई दिल्ली। भारतबेंज ब्रांड नाम से देश में ट्रकों और बसों की बिक्री करने वाली डेमलर इंडिया कॉमर्शियल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने भारी ट्रकों की एक नई रेंज बाजार में उतारी है, जो कि BSIV उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि 9 से 49 टन के भारतबेंज ट्रक अगस्त 2015 से ही बीएस-चार उत्सर्जन मानकों के साथ उपलब्ध हैं। देश में बीएस-चार मानक इस साल अप्रैल से लागू हुए, जबकि कंपनी उससे पहले ही 1000 से अधिक ऐसे ट्रक बेच चुकी थी।
डेमलर इंडिया जर्मनी की प्रमुख वाहन कंपनी डेमलर एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है। कंपनी का कारखाना चेन्नई के निकट ओरागदम में है, जहां वह भारतबेंज, फ्यूजो व मर्सिडीज बेंज ब्रांड के ट्रक, बस व इंजन बनाती है।