नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) ने भारत में अपनी नई कार 330i ग्रैन टूरिज्मो M Sport को लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49.40 लाख रुपए है। लग्जरी और स्पोर्टी लुक वाली बीएमडब्ल्यू 3 सिरीज जीटी अब एक डीजल (320d GT Luxury Line) इंजन और दो पेट्रोल (330i GT Luxury Line और 330i GT M Sport Edition) इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध है।
कंपनी ने बताया कि उसका ये नया संस्करण पूरी तरह से चेन्नई स्थित प्लांट मे तैयार किया गया है और इसे बीएमडब्ल्यू डीलरशपि के जरिये बुक किया जा सकता है। यह कार मात्र 6.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे (KMPH) की रफ्तार पकड़ सकती है। इसका माइलेज औसतन 15.34 किलोमीटर प्रति लीटर है।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाहवा ने कहा कि बीएमडब्ल्यू 3 सिरीज ग्रैन टूरिज्मो इस सेगमेंट में एक नया वाहन परिकल्पना को स्थापित करेगी और यह अपने अनोखे और आधुनिक खूबियों से इसमें अग्रणी बनेगी। नई बीएमडब्ल्यू 330i ग्रैन टूरिज्मो M Sport एक स्पोर्टिंग लुक, प्रभावी प्रदर्शन और आकर्षक डिजाइन के उचित मिश्रण के साथ प्रत्येक यात्रा को न भूलने वाला अनुभव बनाती है।
इसमें 18 इंच के एम स्टार स्पोक एलॉय व्हील के साथ ही फ्रंट साइड पैनल पर एम बैज लगा हुआ है। आगे के दरवाजों पर किडनी ग्रिल स्लैट लगा हुआ है। इस कार की चाबी को भी एम स्ट्रिप के साथ डिजाइन किया गया है। लंबे व्हीलबेस की वजह से इस नई कार में बेहतर कैबिन स्पेस है। ड्राइवर और पैसेंजर के लिए स्पोर्ट सीट के साथ इसे एक्सक्लूसिव लुक दिया गया है। एम लेदर स्टीयरिंग व्हील इसका खास आकर्षण है।