Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. इस दिवाली खरीदने जा रहे हैं पहली कार, इन 6 फीचर्स को कभी न करें नज़रअंदाज़

इस दिवाली खरीदने जा रहे हैं पहली कार, इन 6 फीचर्स को कभी न करें नज़रअंदाज़

इंडिया टीवी पैसा की टीम बताने जा रही है ऐसे फीचर्स के बारे में जो कार की आराम और सुरक्षा के लिहाज से बहुत जरूरी होते हैं।

Dharmender Chaudhary
Updated : October 11, 2016 8:55 IST
नई दिल्‍ली। पहली कार सभी के लिए हमेशा बेहद खास होती है। नई कार के लिए सभी के मन में उत्‍साह होता है, लेकिन जानकारी कम। यही कारण है कि कीमत को अपने बजट के काबू में लाने के लिए कई अहम फीचर्स को लोग नज़रअंदाज़ कर जाते हैं। इनकी कमी और अहमियत का अहसास कुछ समय बाद होता है।

cardekho.com के साथ इंडिया टीवी पैसा की टीम बताने जा रही है ऐसे फीचर्स के बारे में जो आराम और सुरक्षा के लिहाज से बहुत जरूरी होते हैं और आपको इन्हें थोड़ी सी ज्यादा कीमत चुका कर लेना ही चाहिये।

ये हैं भारत की टॉप 5 CNG कारें

cng cars

grand-i-10grand-i-10

maruti-wagon-rmaruti-wagon-r

alto-k10 (1)alto-k10

tata-nanotata-nano

tata-indicatata-indica

  1. ABS और एयरबैग
  • ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) इमरजेंसी ब्रेकिंग के दौरान कार को कंट्रोल में रखता है।
  • ABS कार को फिसलने नहीं देता है। ऐसे में हादसा होने की संभावना कम हो जाती हैं।
  • सुरक्षा के लिए एयरबैग भी महत्‍वपूर्ण है, यह गंभीर हादसों की स्थिति चोट से बचाता है।
  • अभी भी कई कारों में यह फीचर स्टैंडर्ड तौर पर नहीं मिल रहा है।
  • सुरक्षा के लिए आप थोड़ा सा ज्यादा दाम देकर एक कार सुरक्षित कार खरीद घर ला सकते हैं।
  1. सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम
  • यह भी एक तरह का सेफ्टी फीचर ही है, जो आपकी कार को चोरी की आशंकाओं से बचाता है।
  • सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम कार चोरी होने की संभावना को काफी कम कर देता है।
  • ड्राइविंग के दौरान यह सिस्टम चारों दरवाजों को लॉक भी कर देता है।
  • यह पार्किंग में खड़ी कार को आसानी से खोजने में भी काफी मददगार होता है।
  1. पावर विंडो
  • ज्यादातर कारों में आगे की विंडो में ही यह स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है।
  • सिर्फ आराम ही नहीं बल्कि कार और पैसेंजर की सुरक्षा की दृष्टि से भी यह अहम फीचर है।
  • कोशिश करें आगे और पीछे दोनों तरफ पावर विंडो वाला मॉडल चुनें।
  • यदि आपकी कार में सिस्‍टम नहीं है तो बाहर से भी आप पावर विंडो सिस्टम लगवा सकते हैं।
  1. रियर पार्किंग सेंसर/कैमरा और सेंसर्स
  • भीड़भाड़ या तंग जगह में कार पार्क करना किसी झंझट से कम नहीं है।
  • ऐसे में रियर पार्किंग सेंसर या फिर कैमरा आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
  • यह फीचर आपको कार पार्क करते समय कार के पीछे की स्थिति से अवगत कराता रहता है।
  • जब कोई चीज कार के नजदीक आ जाती है तो यह वार्निंग देकर आपको सतर्क कर देता है।
  • इस प्रकार रियर पार्किंग सेंसर/कैमरा की मदद से आप कार को बिना किसी तनाव के आसानी से पार्किंग में खड़ा कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही अपने और दूसरे के वाहन को होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।

ये भी पढ़े: Jeep ने लॉन्‍च की रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी, कीमत 71.59 लाख से 1.12 करोड़ रुपए

  1. एंटरटेंमेंट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ
  • कार कंपनियों ने स्टीरियो सिस्टम के साथ ब्लूटूथ, ऑक्स और यूएसबी फंक्शन देना शुरू किया है।
  • सफर लंबा हो या छोटा कार में अच्छे एंटरटेंमेंट सिस्टम का होना तो बनता है।
  • आजकल कई कारों में सिर्फ म्यूजिक सिस्टम की जगह इंफोटेंमेंट सिस्टम आने लगा है।
  • इस में कार के दूसरे फंक्शनों की जानकारी के अलावा फोन को कनेक्ट करने की सुविधा भी मिलती है।
  • कई सिस्टम कॉलिंग, मैसेजिंग और नेविगेशन सपोर्ट के साथ आते हैं।
  1. एडजस्टेबल ORVM
  • कार में बाहर की तरफ लगे शीशों को आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVM) कहा जाता है।
  • कई कंपनियां बेस वेरिएंट में सिर्फ ड्राइवर साइड में ही एडजस्टेबल विंग मिरर दे रही हैं।
  • आप कोशिश करें की दोनों तरफ ओआरवीएम वाली कार ही चुनें।

Source : cardekho.com

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement