Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. इटेलियन सुपरबाइक कंपनी MV Agusta 11 मई को भारत में रखेगी कदम

इटेलियन सुपरबाइक कंपनी MV Agusta 11 मई को भारत में रखेगी कदम

दुनिया की बड़ी बाइक कंपनियों में से एक MV Agusta 11 मई को भारत में कदम रखने जा रही है। कंपनी भारत में पहली बार पुणे में अपनी बाइक्‍स के मॉडल शोकेस करेगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : May 11, 2016 12:12 IST
इटेलियन सुपरबाइक कंपनी MV Agusta आज रखेगी भारत में कदम, शोकेस होंगे कई मॉडल्‍स
इटेलियन सुपरबाइक कंपनी MV Agusta आज रखेगी भारत में कदम, शोकेस होंगे कई मॉडल्‍स

नई दिल्‍ली। दुनिया की बड़ी बाइक निर्माता कंपनियों में से एक MV Agusta बुधवार को भारत में आधिकारिक रूप से कदम रखने जा रही है। कंपनी भारत में पहली बार पुणे में अपनी बाइक्‍स के मॉडल शोकेस करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी 3 से 4 बाइक्‍स भारत में जल्‍द ही लॉन्‍च कर सकती है। भारत में बाइक के उत्‍पादन और बिक्री के लिए कंपनी ने काइनेटिक ग्रुप के साथ करार किया है। फिलहाल MV Agusta ने यह भी नहीं बताया है कि भारत में कौन सी बाइक्‍स लॉन्‍च की जा सकती है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी भारत में एफ3 800, ब्रुटाले 100, एफ4 और एफ4 आरआर को सबसे पहले लॉन्च करेगी।

भारत में खुलेंगे मोटोरॉयल शोरूम

भारत में कारोबार के लिए MV Agusta ने देश की पुरानी ऑटो कंपनियों में से एक काइनेटिक के साथ करार किया है। काइनेटिक ग्रुप के साथ पार्टनरशिप में अगस्‍ता उसके सेल्स और सर्विस नेटवर्क का इस्तेमाल करेगी। जिसे मोटोरॉयल नाम दिया गया है। खबरों के मुताबिक शुरुआती चरण में कंपनी पुणे, मुंबई, सूरत, बंगलुरु और दिल्ली में शोरूम खोलेगी। ये बाइक सीबीयू (CBU), सीकेडी (CKD) और एसकेडी (SKD) के तौर पर भारत में लाई जाएगी। कंपनी भारत में आफ्टर सेल सपोर्ट और सर्विस भी मुहैया कराएगी।

MV Agusta Bike

A7IndiaTV Paisa

MV-agusta-indiatv-paisaIndiaTV Paisa

A5IndiaTV Paisa

A4IndiaTV Paisa

A2IndiaTV Paisa

A6IndiaTV Paisa

A3IndiaTV Paisa

A1IndiaTV Paisa

ये बाइक्‍स भारत में हो सकती हैं लॉन्‍च

कंपनी ने फिलहाल अपने पोर्टफोलियो के बारे में खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि MV Agusta अपनी प्रीमियम और सबसे प्रचलित बाइक्‍स को ही भारत में उतारेगा। खबरों के मुताबिक MV Agusta भारत में एफ3 800, ब्रुटाले 100, एफ4 और एफ4 आरआर को भारत में लॉन्च करेगी। एफ4 सीरीज़ की तीन बाइक में से दो को भारत में लॉन्च किया जाएगा। जबकि, एफ4 आरसी को ऑर्डर करने पर मंगाया जाएगा।

पर्फोर्मेंस के साथ कीमत में भी बेमिसाल, ये हैं भारतीय सड़कों पर सबसे सस्‍ती बाइक्‍स

Power Game: पावर, कंफर्ट के साथ बेमिसाल माइलेज, ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc की तेजतर्रार 6 बाइक

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement