Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. भारत में लॉन्‍च होने जा रही है एमवी अगस्‍ता ब्रुटेल 800, संभावित कीमत 15.59 लाख रुपए

भारत में लॉन्‍च होने जा रही है एमवी अगस्‍ता ब्रुटेल 800, संभावित कीमत 15.59 लाख रुपए

19 अगस्‍त को 2017 एमवी अगस्‍ता की दमदार बाइक ब्रुटेल 800 लॉन्‍च हो सकती है। पुणे में इस बाइक की एक्‍स शोरूम कीमत 15.59 लाख रुपए है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 14, 2017 15:49 IST
भारत में लॉन्‍च होने जा रही है एमवी अगस्‍ता ब्रुटेल 800, संभावित कीमत 15.59 लाख रुपए- India TV Paisa
भारत में लॉन्‍च होने जा रही है एमवी अगस्‍ता ब्रुटेल 800, संभावित कीमत 15.59 लाख रुपए

नई दिल्‍ली। भारतीय टूव्‍हीलर निर्माता काइनेटिक की कंपनी मोटर-रॉयल ग्रुप अगले हफ्ते भारतीय बाजार में नया धमाका कर सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी 19 अगस्‍त को अपनी 2017 एमवी अगस्‍ता की दमदार बाइक ब्रुटेल 800 लॉन्‍च कर सकती है। पुणे में इस बाइक की एक्‍स शोरूम कीमत 15.59 लाख रुपए है। इससे पहले कंपनी ने इस बाइक की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। इसके तहत ग्राहक कंपनी के शोरूम पर इसकी बीस फीसदी राशि यानि कि लगभग 3.12 लाख रुपए अदा कर इस बाइक को बुक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि कंपनी इससे पहले एमवी अगस्‍ता ब्रुटेल 1090 बाइक पेश कर चुकी है। नया मॉडल इसी बाइक का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी ने इसकी डिजाइन में कुछ खास बदलाव किए हैं। बाइक को नई हैडलाइट दी गई है, साथ इंस्‍ट्रूमेंट कंसोल में भी खास बदलाव किए गए हैं। बाइक को आकर्षक लुक प्रदान करने के लिए इसमें ट्रिपल एक्‍जॉस्‍ट पाइप भी दिए गए हैं। बाइक में नई डिजाइन का पेट्रोल टैंक दिया गया है जो कि राइडिंग कंफर्ट को और बेहतर बनाएगा।

बाइक के स्‍पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो ब्रुटेल 800 में 798 सीसी का इन लाइन 3 मोटर इंजन दिया गया है। यह इंजन 108 बीएचपी की दमदार पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 83 न्‍यूटन मीटर का है। इसके अलावा बाइक में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। जैसे बाइक में 3 स्‍टैप एबीएस, क्विक शिफ्ट क्‍लच दिया गया है। कंपनी के मुताबिक साल की आखिरी तिमाही तक इस बाइक की डिलिवरी शुरू कर दी जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement