Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. भारतीय बाजार में आ गईं Moto Guzzi की बाइक्‍स, MGX-21 की कीमत 28 लाख

भारतीय बाजार में आ गईं Moto Guzzi की बाइक्‍स, MGX-21 की कीमत 28 लाख

पियाजियो की कंपनी Moto Guzzi ने भारत में तीन नई बाइक लॉन्‍च कर दी दी हैं। कंपनी की ये बाइक्‍स V9 Bobber, V9 Roamer और MGX-21 के नाम से बाजार में आएंगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: November 08, 2016 19:50 IST
भारतीय बाजार में आ गईं Moto Guzzi की बाइक्‍स, MGX-21 की कीमत 28 लाख- India TV Paisa
भारतीय बाजार में आ गईं Moto Guzzi की बाइक्‍स, MGX-21 की कीमत 28 लाख

नई दिल्‍ली। इटली की प्रमुख दोपहिया कंपनी पियाजियो की सहयोगी कंपनी Moto Guzzi ने भारत में तीन नई बाइक लॉन्‍च कर दी दी हैं। कंपनी की ये बाइक्‍स V9 Bobber, V9 Roamer और MGX-21 के नाम से बाजार में आएंगी। कंपनी की इन क्रूजर बाइक की कीमत 13.60 लाख रुपए से शुरू है।

Moto Guzzi द्वारा जारी की रेट लिस्‍ट के मुताबिक V9 की कीमत 13.6 लाख रुपए है जबकि सुपर बाइक MGX 21 को खरीदने के लिए आपको 27.78 लाख रुपए (एक्स शोरूम पुणे) खर्च करने होंगे।

तस्‍वीरों में देखिए Moto Guzzi बाइक

moto guzzi bikes

piaggio-5IndiaTV Paisa

piaggioIndiaTV Paisa

piaggio-6IndiaTV Paisa

piaggio-2IndiaTV Paisa

piaggio-3IndiaTV Paisa

piaggio-4IndiaTV Paisa

  • कंपनी ने शुरुआती दौर में दक्षिण भारत में इस बाइक को लॉन्‍च किया है।
  • यह बाइक खास तौर पर कंपनी के Piaggio Motoplex शोरूम पर उपलब्‍ध होगी।
  • कंपनी इसे फिलहाल पुणे, हैदराबाद, चेन्नई और कोच्चि शहरों में ही बेचेगी।
  • कंपनी V9 Bobber और V9 Roamer को सीधे भारत में इंपोर्ट कर बेचेगी।

V9 Bobber

  • इस बाइक में दो सिलिंडर वाला Euro 4 850cc का इंजन दिया गया है।
  • यह इंजन 54bhp  की जबर्दस्‍त पावर जेनेरेट करता है।
  • बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।
  • खास फीसर्च के तहत इसमें एबीएस, ट्रैक्शनल कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल भी मिलेगा।

Moto Guzzi MGX 21

  • इस हाईएंड बाइक का लुक दूसरी बाइक्‍स से एकदम जुदा है।
  • बाइक का फ्रंट लुक एक एलियन के समान दिखाई देता है।
  • ग्‍लोबल मार्केट में इस बाइक को फ्लाइंग फोर्टेस के नाम से पहचाना जाता है।
  • इसमें भी एबीएस, क्रूज कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे हाई एंड फीचर्स दिए गए हैं.
  • इसमें 1,400cc का 90 डिग्री ट्रांस्वर्ज V-Twin इंजन दिया गया है।
  • यह इंजन 96 हॉर्स पावर की बेमिसाल पावर जेनेरेट करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement