Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. GST के बाद मित्‍सुबिशी ने घटाई कीमतें, 10 लाख रुपए तक सस्‍ती हुईं कंपनी की एसयूवी

GST के बाद मित्‍सुबिशी ने घटाई कीमतें, 10 लाख रुपए तक सस्‍ती हुईं कंपनी की एसयूवी

वस्‍तु एवं सेवा कर(जीएसटी) लागू होने के बाद मित्‍सुबिशी ने टैक्‍स की दरों में आए बदलाव के बाद अपनी कारों की कीमत 10 लाख रुपए तक कम कर दी है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : July 21, 2017 18:01 IST
GST के बाद मित्‍सुबिशी ने घटाई कीमतें, 10 लाख रुपए तक सस्‍ती हुईं कंपनी की एसयूवी
GST के बाद मित्‍सुबिशी ने घटाई कीमतें, 10 लाख रुपए तक सस्‍ती हुईं कंपनी की एसयूवी

नई दिल्‍ली। वस्‍तु एवं सेवा कर(जीएसटी) लागू होने के बाद से कारों की कीमत कम होने का सिलसिला जारी है। ताजा घोषणा जापानी एसयूवी निर्माता मित्‍सुबिशी की ओर से आई है। मित्‍सुबिशी ने जीएसटी के चलते टैक्‍स की दरों में आए बदलाव के बाद अपनी कारों की कीमत 10 लाख रुपए तक कम कर दी है। इससे पहले इसी हफ्ते जीप ने भी कीमतों में 18 लाख रुपए त‍क की कटौती की घोषणा की थी। जीएसटी लागू होने के बाद से मारुति, टाटा से लेकर जेएलआर, मर्सिडीज आदि कंपनियां कीम में कटौती की घोषणा कर चुकी हैं।

जीएसटी के बाद मित्‍सुबिशी के विभिन्‍न मॉडलों की कीमत पर गौर करें तो यहां इसकी दो कारें मौजूद हैं। इसमें सबसे ज्‍यादा बिकने वाली और भारतीय बाजार में लोकप्रिय पजेरो स्‍पोर्ट है। इसकी जीएसटी लागू होने से पहले कीमत 27.69 लाख रुपए से लेकर 29.28 लाख रुपए के बीच थी। वहीं अब इसकी कीमत 26.47 लाख रुपए से लेकर 28.04 लाख रुपए के बीच है। यानि कि जीएसटी से पहले और बाद में कीमत का अंतर 1.22-1.24 लाख रुपए है।

 इसके अलावा भारतीय बाजार में मित्‍सुबिशी की मोंटेरो भी मौजूद है। इसकी भारतीय बाजार में जीएसटी से पहले कीमत 68.62 लाख रुपए थी। जो कि अब घटकर 57.98 लाख रुपए रह गई है। यानि कीमत का कुल अंतर 10.64 लाख रुपए है। हालांकि कीमतों में कटौती की खबरों के बीच हम सभी कीमतों को शामिल करना भूल जाते हैं। यहां बताई गई कीमतें एक्स-शोरूम हैं। वहीं ऑनरोड कीमत में सड़क पर आते-आते इनके दाम बढ़ जाएंगे। आपको बता दें कि जीएसटी लागू होने के बाद से व्‍हीकल रजिस्‍ट्रेशन 3 फीसदी महंगा हो गया है।

भारतीय कार बाजार में मित्सुबिशी की फिलहाल दो कारें पज़ेरो स्पोर्ट और मोंटेरो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले महीनों में मित्सुबिशी की आंउटलेंडर एसयूवी यहां फिर से वापसी करेगी, कंपनी ने इसे कम बिक्री के चलते साल 2013 में बंद कर दिया था। संभावना है कि अगले साल मित्सुबिशी यहां नई पज़ेरो स्पोर्ट को भी उतार सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement