Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. MG मोटर्स ने लॉन्‍च की इंटरनेट कनेक्‍टेड कार हेक्‍टर, वॉइस कमांड से होगी नियंत्रित

MG मोटर्स ने लॉन्‍च की इंटरनेट कनेक्‍टेड कार हेक्‍टर, वॉइस कमांड से होगी नियंत्रित

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने इस कनेक्टेड कार (इंटरनेट से जुड़ी) को वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ साझेदारी में विकसित किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 02, 2019 21:59 IST
MG Motor
Photo:MG MOTOR

MG Motor suv hector

नई दिल्‍ली। ब्रिटेन की कार बनाने वाली कंपनी एमजी मोटर (मॉरिस गैरेजेज़) ने एमजी हेक्टर को पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह देश में पेश पहली ऐसी कार है जो इंटरनेट से जुड़ी हुई है। यह इस साल जून से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। 

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने इस कनेक्टेड कार (इंटरनेट से जुड़ी) को वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ साझेदारी में विकसित किया है। इसमें कंपनी ने आईस्मार्ट नेक्स्ट जेन प्रौद्योगिकी को पेश किया है, जिसकी मदद से यह इंटरनेट से जुड़ी कई तरह की सेवाएं देने में सक्षम कार है। 

कंपनी ने बताया कि इसे विकसित करने के लिए उसने माइक्रोसॉफ्ट, अडोबी, अनलिमिट, सैप, सिस्को, गाना, टॉमटॉम और नुएंस जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की। इस कार में आईस्मार्ट नेक्स्ट जेन से जुड़ा एक स्क्रीन है, जो वर्टिकल इंटरफ़ेस के साथ डिज़ाइन किया गया है। यह ड्राइवर को केवल स्क्रीन छूने या मौखिक आदेश के साथ पूरी कार को नियंत्रित करने में सक्षम बनाता है।

कार को नेटवर्क से जोड़े रखने के लिए इसमें पहले से एक एम2एम सिम आती है। इसके लिए सिस्को और एयरटेल की साझेदारी में अनलिमिट के साथ एक प्रणाली विकसित की गई है। एमजी हेक्टर 5जी के लिए तैयार इंटरनेट प्रोटोकॉल संस्करण 6 (आईपीवी6) से लैस है। 

कंपनी के भारतीय परिचालन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि कारों के साथ इंटरनेट का एकीकरण कई तरह की सुविधाएं देता है, जो भारत में एमजी ग्राहकों के लिए एक सहज अनुभव सुनिश्चित कर सकता है। एक एम्बेडेड सिम कार्ड और ओटीए के साथ, एमजी हेक्टर समय के साथ कार के जीवन में एक निर्बाध ड्राइविंग अनुभव का भरोसा देती है। इसके अलावा, भारत में 5जी नेटवर्क के आगमन के साथ, एमजी कारों में कार ड्राइविंग अनुभव को और समृद्ध करने के लिए कई नई सुविधाएं जोड़ने की भी क्षमता होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement