नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि उसने अक्टूबर माह के दौरान अपनी एसयूवी हेक्टर की कुल 3,536 यूनिट बेची हैं। यह कंपनी का पहला मॉडल है, जिसे इसी साल जून में लॉन्च किया गया है। एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में बताया कि उसे कुल 38,000 यूनिट की बुकिंग हासिल हुई है।
21,000 यूनिट की बुकिंग हासिल होने के बाद कंपनी ने जुलाई में इसकी बुकिंग को अस्थाई रूप से बंद कर दिया था। उत्पादन क्षमता बढ़ाने के साथ कंपनी ने 29 सितंबर से एसयूवी हेक्टर की बुकिंग को दोबारा शुरू किया है।
कंपनी ने बयान में कहा है कि उसके वैश्विक और स्थानीय उपकरण आपूर्तिकर्ताओं द्वारा आपूर्ति बढ़ाए जाने के बाद कंपनी नवंबर 2019 से अपनी दूसरी पारी शुरू करेगी। बिक्री प्रदर्शन पर बोलते हुए एमजी मोटर इंडिया के डायरेक्टर-सेल्स, राकेश सिदाना ने कहा कि एमजी हेक्टर अपने सेगमेंट में लगातार अपनी स्थिति को मजबूत कर रही है और ग्राहकों का दिल जीत रही है। अपने उत्पादन को धीरे-धीरे बढ़ाने के साथ हमारा लक्ष्य समय पर वाहन की डिलीवरी के जरिये उच्च स्तर की उपभोक्ता संतुष्टि प्रदान करना है।
अक्टूबर में बजाज ऑटो ने बेचे 4,63,208 वाहन
बजाज ऑटो लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री 9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,63,208 यूनिट रही है। पिछले साल समान माह में कंपनी ने 5,06,699 यूनिट की बिक्री की थी।
अक्टूबर में बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री 2,78,776 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,19,942 यूनिट थी। घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल की बिक्री 14 प्रतिशत घटकर 2,42,516 यूनिट रही, जो पिछले साल अक्टूबर माह में 2,81,582 यूनिट थी।
कमर्शियल वाहनों की बिक्री 36,260 यूनिट रही, जो पिछले साल अक्टूबर में 38,360 यूनिट थी। इसमें सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। अक्टूबर 2019 में कंपनी ने कुल 1,84,432 वाहनों का निर्यात किया। यह आंकड़ा पिछले साल के अक्टूबर माह में 1,86,757 युनिट रहा था।