Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. एमजी मोटर इंडिया ने अगस्त में 2,018 वाहन बेचे, 28,000 बुकिंग को पूरा करने का है लक्ष्य

एमजी मोटर इंडिया ने अगस्त में 2,018 वाहन बेचे, 28,000 बुकिंग को पूरा करने का है लक्ष्य

एमजी मोटर इंडिया ने रविवार को कहा कि अगस्त में उसने 2,018 वाहनों की खुदरा बिक्री की। कंपनी ने इस साल जुलाई में 1,508 इकाइयों की बिक्री की थी। 

Written by: India TV Business Desk
Published : September 01, 2019 15:13 IST
MG Motor India sells 2,018 units of Hector in August

MG Motor India sells 2,018 units of Hector in August

नयी दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने रविवार को कहा कि अगस्त में उसने 2,018 वाहनों की खुदरा बिक्री की। कंपनी ने इस साल जुलाई में 1,508 इकाइयों की बिक्री की थी। एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी गौरव गुप्ता ने बयान में कहा है, 'ग्राहकों को पूरी तरह संतुष्ट करने की हमारी प्रतिबद्धता के तहत हमारा ध्यान मुख्य रूप से 28,000 बुकिंग को पूरा करने पर है।' 

गौरव गुप्ता ने कहा कि कंपनी की एसयूवी हेक्टर के लिए ग्राहकों का उत्साह बना हुआ है क्योंकि जुलाई में बुकिंग को अस्थायी तौर पर रोके जाने के बाद 11,000 लोगों ने प्रतीक्षा सूची के लिए पंजीकरण किया है। गुप्ता ने कहा, 'हम हेक्टर का उत्पादन बढ़ाने के लिए हमारे वैश्विक एवं स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।' उत्पादन बढ़ने के बाद कंपनी बुकिंग को फिर से चालू करने के बारे में फैसला करेगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement