नई दिल्ली: एमजी मोटर इंडिया ने अपने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) Gloster को 8 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने प्रीमियम फीचर्स से लैस MG Gloster को मैचलेस लग्जरी, टेक्नोलॉजी और ऑफ-रोडिंग में नया बेंचमार्क स्थापित करने के लिए बाजार में उतारा है। हमें इस प्रीमियम एसयूवी का अनुभव करने का मौका मिला। MG Gloster को हमने चुनौती भरे रास्तों में चलते हुए देखा। इस दौरान इसने कैसी परफार्मेंस दी, हम इस खबर में इसपर बात करेंगे। हम कंपनी के दावों पर परखने के लिए आपके लिए आपके लिए लेकर आए है MG Gloster का ऑफ-रोडिंग रिव्यू।
MG Gloster का अनुभव करने हम ऑफरोडिंग एडवेंचर जोन पहुंचे। वहां 12 से 14 आप्टिकल्स यानि चुनौती भरे रास्तों पर हमने इसकी पर्फार्मेंस को देखा। MG Gloster 7 ड्राइविंग मोड्स रॉक (Rock), सैंड (Sand), मड (Mud), स्नो (Snow), इको (Eco), स्पोर्ट्स (Sports), नार्मल (Normal) और रॉक (Rock) से लैस है।
हमने इन सभी ड्राइविंग मोड्स पर चलते हुए इसे अनुभव किया। खराब टूटे-फूट रास्तों, बड़े पत्थरों के उपर से यह एसयूवी काफी आराम से निकल जाती है। MG Gloster में 360 डिग्री कैमरा लगा है जो इसके चारों तरफ का व्यू दिखाता रहता है। ड्राइव करते समय सिक्योरिटी के लिहाज से हमें यह काफी दिलचस्प लगा।
MG Gloster को हमने काफी गहरे पानी और मड के बीच भी चलता हुआ देखा। हमने देखा की ड्राइविंग के दौरान पानी गाड़ी के हेडलाइट तक आया लेकिन उसमें यह आसानी से चलती रही। इसके ऑल व्हील ड्राइव वर्जन का आउटपुट 218 पीएस और 480 एनएम है। इसमें इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। जो इसे बेहद ताकतवर बनाता है।
इस प्रीमियम एसयूवी में 70 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। इस में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनेमेंट स्टिस्टम लगा है जो देखने में बेहद खुबसुरत दिखता है। साथ ही ड्राइवर सीट मसाज फंक्शन भी हमें बहुत पसंद आया। यह हमें अंदर से काफी स्पेशियस लगी। इसमें अधिकतम 7 लोगों बैठ सकते है। MG Gloster अगाते रेड, मेटल ब्लैक, मेटल ऐश, वार्म व्हाइट रंगों में उपलब्ध है।इसकी कीमत की बात करें तो दिल्ली में एक्स शोरूम कीमतें 28.98 लाख रुपए से 35.38 लाख रुपए के बीच हैं। वहीं टू-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमतें 28.98 लाख रुपए और 30.98 लाख रुपए हैं। इसके फोर-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमतें 33.68 लाख रुपए, 33.98 लाख रुपये और 35.38 लाख रुपए हैं।