Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. MG Astor First Look Review: Hyundai Creta, Kia Seltos से होगा जबरदस्त मुकाबला, जानें इसमें क्या है खास?

MG Astor First Look Review: Hyundai Creta, Kia Seltos से होगा जबरदस्त मुकाबला, जानें इसमें क्या है खास?

भारत में मिड साइज SUV सेगमेंट लगातार बढ़ता जा रहा है और अब इसमें एक और नया नाम जुड़ने वाला है। MG Motors बाजार में मिड साइज SUV Astor को जल्द लॉन्च करने जा रही है।

Written by: TEJESHWAR SINGH
Updated on: October 14, 2021 20:32 IST
MG Astor SUV First Look Review: Hyundai Creta, Kia Seltos...- India TV Paisa

MG Astor SUV First Look Review: Hyundai Creta, Kia Seltos से होगा जबरदस्त मुकाबला, जानें इसमें क्या है खास?

नई दिल्ली: भारत में मिड साइज SUV सेगमेंट लगातार बढ़ता जा रहा है और अब इसमें एक और नया नाम जुड़ने वाला है। MG Motors बाजार में मिड साइज SUV Astor को जल्द लॉन्च करने जा रही है जिसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun से होगा। यह इस सेग्मेंट में पहली गाड़ी होगी जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होगी। यह अक्टूबर के पहले हफ्ते में लॉन्च हो सकती है। लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह इसे केवल पेट्रोल वर्जन में ही बाजार में उतारेगी।

MG Astor level 2 ADAS (एडवांस ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम) से लैस होगी। यानि इसमें सेफ्टी के बेहद जबरदस्त फीचर्स मौजूद होंगे। MG Astor की बुकिंग 19 सितंबर से शरु हो चुकी है। इसकी कीमत की घोषणा अक्टूबर में ही की जाएगी। MG Astor कैसी दिखती है, इसके इंटीरियर, एक्सटीरियर, इंजन कैसा है इसे बताने के लिए हम आपके लिए लाएं है इसका फस्ट लुक रिव्यू।

MG Astor SUV First Look Review

Image Source : INDIATV
MG Astor SUV First Look Review

MG Astor Exterior Design

Astor पहली नजर में बोल्ड 'सेलेस्टियल ग्रिल' के साथ काफी आकर्षक दिखती है जिससे इसका लुक जबरदस्त नजर आता है। इसकी लंबाई 4323 मिमी है। यह इस सेग्मेंट सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई क्रेटा से लंबी SUV है। लेकिन इसका व्हिल बेस 2285 मिमी के साथ क्रेटा से कम है। इसके फ्रंट में फुल एलईडी हॉकआई हेडलैम्प्स दिए गए है। वहीं रेयर में बूम शेप एलईडी टेल लैम्प्स दिए गए है। इसके अलावा रेयर में इसके ड्यूल एग्जॉस्ट, डिजाइन में इसको एक अलग लूक देते है। रियर बंपर डुअल एग्जॉस्ट डिजाइन के साथ आते है। इसमें 17 इंच के अलाय दिए गए है। Astor निश्चित रूप से सेगमेंट के अपने अन्य प्रतिद्वंद्वियों को लूक के मामले में जबरदस्ट टक्कर दे रही है।

MG Astor SUV First Look Review

Image Source : INDIATV
MG Astor SUV First Look Review

MG Astor Interior Design

इसका इंटीरियर दिल खुश कर देने वाला है। इसमें डुअल टोन संगरिया रेड इंटीरियर थीम का इस्तेमाल किया गया है जो बहुत खुबसूरत दिखता है। इसमें प्रीमियम क्वालिटी के सॉफ्ट टच लेदर का इस्तेमाल है। कार 6-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। MG Astor को तीन इंटीरियर कलर- डुअल टोन सांग्रिया रेड, डुअल टोन आइकॉनिक आइवॉरी और टक्सेडो ब्लैक में पेश किया जाएगा।

MG Astor SUV First Look Review

Image Source : INDIATV
MG Astor SUV First Look Review

MG Astor Features

MG Astor की फीचर लिस्ट काफी लंबी है। इसमें हीटेड ओआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर, पीएम 2.5 फिल्टर, पैनोरमिक स्काई रूफ, रियर एसी वेंट और फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, सिनेमाई अनुभव के लिए 10.1-इंच एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री रियर व्यू कैमरा, और 7-इंच एम्बेडेड एलसीडी स्क्रीन के साथ पूर्ण डिजिटल क्लस्टर दिया हुआ है। हमें इसके डैश पर AI असिस्टेंट भी दिलचस्प लगा। इसे ऐसे डिजाइन किया गया है जिससे यह आपसे बात करता है। यह AI असिस्टेंट आपकी ओर देखता है और बात करने के लिए मुड़ता है। जब आप इसे सनरूफ आदि खोलने या समाचार, मौसम, विकिपीडिया, चुटकुले के लिए आदेश देते हैं तो यह उसपर प्रतिक्रिया देता है। आप जियो सावन के जरिए इसपर संगीत सुन सकते हैं। इसके अलावा अगर आपने अपनी चाबी खो दी है, तो भी आप इसे अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके भी अनलॉक कर सकते हैं।

MG Astor SUV First Look Review

Image Source : INDIATV
MG Astor SUV First Look Review

MG Astor Safety Features

MG Astor अपने लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (एडीएएस) फंक्शन के साथ सेगमेंट में तकनीकी रूप से सबसे उन्नत SUV है, जो कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है। Astor को 49 सेफ्टी फीचर्स, एडवांस रडार और कैमरा सिस्टम के साथ सड़क पर किसी भी बाधा को दूर करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस सेगमेंट में इस तरह के सेफ्टी फीचर्स आपको किसी भी अन्होनी की में सुरक्षित रखने में मदद करेंगे। इसके साथ ही इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक एबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल सहित कई और भी जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

MG Astor SUV First Look Review

Image Source : MG
MG Astor SUV First Look Review

MG Astor Engine

Astor पर इंजन विकल्प दो पेट्रोल तक सीमित होंगे, जिसमें 8-स्पीड सीवीटी के साथ 110bhp 1.5l यूनिट और 5-स्पीड मैनुअल शामिल होगा, जबकि अधिक शक्तिशाली संस्करण 140bhp और 220Nm के साथ 1.3l टर्बो पेट्रोल होगा। टर्बो यूनिट केवल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो के साथ आएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement