नई दिल्ली: जर्मनी कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज (Mercedes) ने आज A-Class, CLA और GLA के स्पेशल एडिशन पेश किए हैं। इनकी कीमत मुंबई के शोरूम में 25.95 लाख रुपये से 35.26 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने यह पेशकश पिछले हफ्ते फ्रांस में शुरू हुई यूईएफए यूरो चैंपियनशिप के उपलक्ष्य में की है।
मर्सडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी रोनाल्ड फॉल्गर ने एक बयान में बताया, ए-क्लास, सीएलए और जीएलए के नए स्पोर्ट संस्करण भारत में यूईएफए यूरो 2016 का जश्न मनाने के लिए पेश किए गए हैं। यह हमारे नई पीढ़ी की कारों का जश्न है जो गतिशीलता, खेलभावना से भरी हुई हैं।
तस्वीरों में देखिए मर्सिडीज A क्लास
mercedes benz A class
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
पिछले हफ्ते मर्सिडीज ने लॉन्च की थी नई SUV GLC
मर्सिडीज बेंज ने पिछले हफ्ते अपने नए एसयूवी वाहन जीएलसी को 50.9 लाख रुपए (पुणे शोरूम) में पेश किया है। कंपनी का यह नया मॉडल पेट्रोल व डीजल संस्करण में उपलब्ध होगा। जीएलसी 220डी (डीजल) की कीमत 50.7 लाख रुपए है, जबकि जीएलसी 300 (पेट्रोल) की कीमत 50.9 लाख रुपए है।
कंपनी की कुल मिलाकर 12 नए वाहन इस साल पेश करने की योजना है। जीएलसी भारत में कंपनी का छठा एसयूवी है। कंपनी फिलहाल इस खंड में जीएलए से एएमजी जी63 बेच रही है, जिनकी कीमत 31 लाख रुपए से लेकर दो करोड़ रुपए तक है। कंपनी ने 2015 में 32 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 13,502 वाहन बेचे।