Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मर्सिडीज़ ने पेश किए CLA 45 AMG और GLA 45 AMG के फेसलिफ्ट वेरिएंट, ये हैं खासियतें

मर्सिडीज़ ने पेश किए CLA 45 AMG और GLA 45 AMG के फेसलिफ्ट वेरिएंट, ये हैं खासियतें

मर्सिडीज़ अपनी दो लोकप्रिय कारों सीएलए 45 एएमजी और जीएलए 45 एएमजी के फेसलिफ्ट अवतार को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये कारें CLA 45 AMG और GLA 45 AMG हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : November 07, 2017 20:33 IST
मर्सिडीज़ ने पेश किए CLA 45 AMG और GLA 45 AMG के फेसलिफ्ट वेरिएंट, ये हैं खासियतें
मर्सिडीज़ ने पेश किए CLA 45 AMG और GLA 45 AMG के फेसलिफ्ट वेरिएंट, ये हैं खासियतें

नई दिल्‍ली। मर्सिडीज़ भारत में अपने पोर्टफोलियो को लगातार मजबूत बनाती जा रही है। कंपनी ने अपनी दो लोकप्रिय कारों सीएलए 45 एएमजी और जीएलए 45 एएमजी के फेसलिफ्ट अवतार को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में सीएलए 45 एएमजी की कीमत 75.20 लाख रुपए है। वहीं जीएलए 45 एएमजी को खरीदने के लिए आपको 77.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) खर्च करने होंगे।

फेसलिफ्ट वेरिएंट में हुए बदलावों पर गौर करें तो दोनों कारों में कुछ खास नए अपडेट किए गए हैं। इनमें नए बंपर, एलईडी हैडलैंप्स और नया एएमजी स्पॉलइर दिया गया है। इसके अलावा कार को आकर्षक लुक देने के लिए 18 इंच के 10-स्पॉक अलॉय व्हील और नया एएमजी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। मर्सिडीज ने इन दोनों कारों का नया एरो एडिशन भी पेश किया है। सीएलए एरो एडिशन की कीमत 77.69 लाख रूपए और जीएलए एरो एडिशन की कीमत 80.67 लाख रूपए है। एरो एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं। इस में मैट ग्राफिट ग्रे कलर की एएमजी स्पोर्ट्स पट्टियां दी गई हैं, इनकी झलक फ्रंट ग्रिल, साइड स्कर्ट और विंग मिरर पर देखी जा सकती है। जीएलए 45 एएमजी को कंपनी ने स्पेशल डिजायनो मेगनो कलर में पेश किया है।

दोनों कारों में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 381 पीएस की पावर और 475 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पावरफुल 4-सिलेंडर इंजन है।

स्रोत: Cardekho.com

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement