Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मर्सिडीज ने पेश किया GLS-400 SUV का पेट्रोल वर्जन

मर्सिडीज ने पेश किया GLS-400 SUV का पेट्रोल वर्जन

मर्सिडीज़-बेंज ने अपनी लोकप्रिय SUV का पेट्रोल वर्जन जीएलएस400 4मैटिक भारतीय बाजार में पेश किया। इसकी कीमत 82.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : September 08, 2016 12:29 IST
मर्सिडीज ने पेश किया GLS-400 SUV का पेट्रोल वर्जन, कीमत 82.90 लाख रुपए
मर्सिडीज ने पेश किया GLS-400 SUV का पेट्रोल वर्जन, कीमत 82.90 लाख रुपए

नई दिल्‍ली। जर्मन कार मेकर मर्सिडीज़-बेंज ने डीजल वाहनों पर निर्भरता खत्‍म करने की नीति के तहत अपनी एक और कार का पेट्रोल वर्जन पेश किया है। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय SUV जीएलएस का पेट्रोल वर्जन जीएलएस400 4मैटिक भारतीय बाजार में पेश किया। इसकी कीमत 82.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। अच्छे कंफर्ट और प्रीमियम लग्जरी की वजह से जीएलएस को SUV कारों की एस क्लास भी कहा जाता है। कंपनी की योजना आने वाले समय में अपनी सभी कारों के पेट्रोल वेरिएंट उतारने की है।

यह भी पढ़ेंं: Mercedes ला रही है 20 फुट लग्‍जरी इलेक्ट्रिक Maybach, इसे चलाने के लिए मचल उठेगा आपका मन

तस्वीरों में देखिए मर्सिडीज A क्लास

mercedes benz A class

indiatvpaisamercedes (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisamercedes (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisamercedes (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisamercedes (4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisamercedes (5)IndiaTV Paisa

साल के अंत तक भारत में होगी असेंबलिंग

फिलहाल मर्सिडीज जीएसएस 400 SUV को सीधे विदेश से इंपोर्ट कर भारतीय बाजार में बेचेगी। लेकिन इस साल के अंत से यह कार भारत में ही असेंबल की जाएगी। डिजायन और स्टाइल के मामले में यह डीज़ल वर्जन जैसी ही है। यह दो कलर शेड पोलर व्हाइट और ऑब्सिडिएन ब्लैक में उपलब्ध है। इसके आगे की तरफ मर्सिडीज़ के पारंपरिक डिजायन वाले एलईडी हैडलैंप्स और बड़ी ट्विन-स्लेट ग्रिल और पीछे की तरफ जाने-पहचाने टेललैंप्स लगे हैं।

यह भी पढ़ेंं: मर्सिडीज वाहनों में जैव-डीजल उपयोग करने की संभावना नहीं: कंपनी

ये हैं फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • डीज़ल वेरिएंट की तरह यह भी 7-सीटर है। हाईलाइट के तौर पर इसकी सभी रो में लैदर अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक सीटें और पैनारोमिक सनरूफ दी गई है।
  • इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो हारमन के 14 स्पीकर वाले कॉरडन साउंड सिस्टम से जुड़ा है।
  • इसमें 3.0 लीटर का वी6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 333 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क देता है।
  • यह इंजन मर्सिडीज़ के नए 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसमें कंफर्ट, स्पोर्ट, इंडिविजुअल, स्लिपरी और ऑफ-रोड ड्राइव मोड दिए गए हैं।
  • ऑफ-रोडिंग के लिए इसमें ऑल-व्हील ड्राइव की सुविधा दी गई है। इसमें एयरमैटिक एयर सस्पेंशन टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड दी गई है।
  • सुरक्षा के लिए इसमें 8 एयरबैग और सभी पंक्ति में थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement