Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Mercedes ने लॉन्‍च किया GLA 220D का ‘एक्टिविटी एडिशन’, कीमत 38.51 लाख रुपए

Mercedes ने लॉन्‍च किया GLA 220D का ‘एक्टिविटी एडिशन’, कीमत 38.51 लाख रुपए

Mercedes ने अपनी पावरफुल कार GLA 220D का एक्टिविटी एडिशन लॉन्‍च कर दिया है। इस नई कार की एक्‍स शोरूम पुणे कीमत 38.51 लाख रुपए तय की गई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: October 18, 2016 20:27 IST
Mercedes ने लॉन्‍च किया GLA 220D का ‘एक्टिविटी एडिशन’, कीमत 38.51 लाख रुपए- India TV Paisa
Mercedes ने लॉन्‍च किया GLA 220D का ‘एक्टिविटी एडिशन’, कीमत 38.51 लाख रुपए

नई दिल्‍ली। जर्मन लक्‍जरी कार मेकर Mercedes ने अपनी पावरफुल SUV कार GLA 220D का एक्टिविटी एडिशन लॉन्‍च कर दिया है। इस नई कार की एक्‍स शोरूम पुणे कीमत 38.51 लाख रुपए तय की गई है।

ऑफरोडिंग के शौकीनों को ध्‍यान में रखते हुए इस में ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा के लिए 4मैटिक फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है।

Mercedes ने इस साल की शुरुआत में इस साल 12 नई कारें उतारने की घोषणा की थी। जीएलए 220डी का ‘एक्टिविटी एडिशन’ इस श्रेणी की छठी एसयूवी है।

तस्वीरों में देखिए मर्सिडीज A क्लास

mercedes benz A class

indiatvpaisamercedes (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisamercedes (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisamercedes (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisamercedes (4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisamercedes (5)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : Mercedes-Benzने लॉन्‍च की मेड इन इंडिया कार GLC Class, कीमत 47.90 लाख से शुरू

क्‍या हैं इस कार के स्‍पोसिफिकेशंस

  • जीएलए 220डी में 2143 सीसी का इन लाइन 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन दिया गया है।
  • यह 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है।
  • यह इंजन 7जी-डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है।
  • यह इंजन 4मैटिक टेक्नोलॉज़ी के जरिये चारों पहियों को पावर सप्लाई करता है।
  • 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे 7.7 सेकंड का वक्त लगता है।
  • जीएलए 220डी ‘एक्टिविटी एडिशन’ की साइड प्रोफाइल में ब्लैक स्टीकर,क्रोम लाइनिंग दी गई है।

यह भी पढ़ें : Audi A4 की BMW 3-सीरीज, मर्सिडीज़ C-Class और जगुआर XE से टक्कर, जानिए कौन है बेहतर

  • इसके अलावा इस Mercedes कार में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
  • इस स्पेशल एडिशन में माउंटेन ग्रे कलर का विकल्प भी जोड़ा गया है
  • केबिन में मौजूदा जीएलए वाले फीचर्स के अलावा 8-इंच का मीडिया डिस्प्ले मिलेाग।
  • साथ ही स्मार्टफोन इंटीग्रेशन वाला सिस्टम, की-लैस गो स्टार्ट फीचर फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
  • कार को खास बनाने के लिए रेन-सेंसिंग वाइपर्स और बूट में 12 वोल्ट का पावर सॉकेट भी दिए गए हैं

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement