नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज ने शुक्रवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी AMG G-63 का नया वर्जन लॉन्च किया है, इसकी कीमत 2.19 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है। यह मॉडल 4 लीटर वी8 बीटर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा, जो 585 हॉर्स पावर की शक्ति पैदा करता है। यह कार 4.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के उपाध्यक्ष, बिक्री एवं विपणन, माइकल जॉप ने कहा कि स्पोर्ट कार परफॉर्मेंस के साथ रॉक क्लाइमबिंग क्षमता, बेहतर स्टाइलिंग और हाई-टेक केबिन नई मर्सिडीज AMG G 63 को एक नया रूप प्रदान करता है। कंपनी लगातार नए प्रोडक्ट पेश कर रही है और नई AMG G 63 2018 में लॉन्च होने वाला 10वां प्रोडक्ट है।
बीएमडब्ल्यू एक्स-1 का पेट्रोल संस्करण पेश
जर्मनी की अन्य लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी एसयूवी एक्स-1 का पेट्रोल संस्करण पेश किया है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 37.5 लाख रुपए है।
कंपनी ने बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू एक्स1एस ड्राइव 20आई को चेन्नई में कंपनी के संयंत्र में बनाया गया है।
कंपनी ने कहा कि यह मॉडल 2लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो कि बीएस-6 मानक के अनुरूप है और 192 एचपी का पावर जेनरेट करती है। वह केवल 7.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 224 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), छह एयर बैग समेत अन्य फीचर्स दिए गए हैं।