Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मर्सिडीज़ ने लॉन्‍च की G-65 एसयूवी, सिर्फ 65 ग्राहकों को मिलेगी करीब ढाई करोड़ की ये कार

मर्सिडीज़ ने लॉन्‍च की G-65 एसयूवी, सिर्फ 65 ग्राहकों को मिलेगी करीब ढाई करोड़ की ये कार

मर्सिडीज़ ने अपनी एसयूवी जी65 का फाइनल एडिशन दुनिया भर में लॉन्च कर दिया है। मर्सिडीज़ के मुताबिक पूरी दुनिया में जी65 की केवल 65 यूनिट्स बनाई जाएंगी

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : October 23, 2017 17:18 IST
मर्सिडीज़ ने लॉन्‍च की G-65 एसयूवी, सिर्फ 65 ग्राहकों को मिलेगी करीब ढाई करोड़ की ये कार
मर्सिडीज़ ने लॉन्‍च की G-65 एसयूवी, सिर्फ 65 ग्राहकों को मिलेगी करीब ढाई करोड़ की ये कार

नई दिल्‍ली। जर्मन कार कंपनी मर्सि‍डीज़ ने एक बार फिर अपनी डिजाइनिंग और इं‍जीनियरिंग का बेजोड़ नमूना पेश किया है। कंपनी ने अपनी एसयूवी जी65 का फाइनल एडिशन दुनिया भर में लॉन्च कर दिया है। एएमजी मर्सेडीज की परफॉर्मेंस विंग है। कंपनी के मुताबिक पूरी दुनिया में जी65 की केवल 65 यूनिट्स बनाई जाएंगी और बेची जाएंगी। मर्सेडीज बेंज एसयूवी की जी सीरीज काफी लोकप्रिय रही है। कंपनी इस एसयूवी को 1979 से बना रहा है। मर्सिडीज़ की इस एसयूवी को दुनिया की सबसे ताकतवर एसयूवी में शामिल किया गया है। मर्सिडीज़ बेंज जी-65 फाइनल एडिशन को 3,10,233 यूरो में लॉन्‍च किया गया है। इसकी भारतीय मुद्रा में कीमत तकरीबन 2.38 करोड़ रुपए के आसपास होगी।

G65 फाइनल एडिशन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो 6.0 लीटर वी12 इंजन दिया गया है जो कि 621 बीएचपी का पावर और 1,000 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड महज 5.3 सेकंड में पूरी कर लेती है और इसकी टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसका इंजन 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह 60 सेंटीमीटर पानी की गहराई तक में आसनी से चल सकती है।

इसमें 21 इंच के 5 twin स्पोक अलॉय व्‍हील दिए गए हैं। इस एसयूवी में काले रंग का बाहरी हिस्से पर काफी प्रयोग है। मैट ब्लैक कलर में डिजाइन एलिमेंट्स भी हैं। इंटीरियर में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। इस एसयूवी को मर्सेडीज की आॅस्ट्रिया स्थित यूनिट में बनाया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement