Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मर्सिडीज ने लॉन्‍च किए ए व बी क्लास के नाइट एडीशन, टाटा ने पेश की इलेक्ट्रिक व हाइब्रिड बसें

मर्सिडीज ने लॉन्‍च किए ए व बी क्लास के नाइट एडीशन, टाटा ने पेश की इलेक्ट्रिक व हाइब्रिड बसें

मर्सिडीज बेंज ने अपनी ए व बी क्‍लास कारों के नए संस्‍करण लॉन्‍च किए हैं। टाटा मोटर्स ने एक पूर्णतया इलेक्ट्रिक बस और एक हाइब्रिड बस पेश की है।

Abhishek Shrivastava
Published on: January 25, 2017 16:04 IST
मर्सिडीज ने लॉन्‍च किए ए व बी क्लास के नाइट एडीशन, टाटा ने पेश की इलेक्ट्रिक व हाइब्रिड बसें- India TV Paisa
मर्सिडीज ने लॉन्‍च किए ए व बी क्लास के नाइट एडीशन, टाटा ने पेश की इलेक्ट्रिक व हाइब्रिड बसें

नई दिल्‍ली। एक ओर जहां लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी ए व बी क्‍लास कारों के नए संस्‍करण लॉन्‍च किए हैं। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स ने सार्वजनिक परिवहन में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से एक पूर्णतया इलेक्ट्रिक बस और एक हाइब्रिड बस पेश की है।

  • मर्सडीज-बेंज ने एक बयान में बताया कि ए-क्लास और बी-क्लास के नाइट एडिशन लॉन्च किए गए हैं और यह नई पीढ़ी की पसंद को ध्‍यान में रखकर तैयार किए गए हैं।
  • यह डीजल और पेट्रोल दोनों ईंधन विकल्प में उपलब्ध होंगी।
  • मर्सडीज-बेंज ए-180 के पेट्रोल संस्करण की कीमत 27.31 लाख रुपए है, जबकि ए-200 डी के डीजल संस्करण की कीमत 28.32 लाख रुपए है।
  • इसके अलावा बी-180 पेट्रोल संस्करण की कीमत 29.34 लाख रुपए और बी-क्लास 200 डी की कीमत 30.35 लाख रुपए है।

टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड बसें पेश की, कीमत दो करोड़ रुपए तक 

  • इलेक्ट्रिक बस और हाइब्रिड बस की कीमत 1.6 करोड़ रुपए से दो करोड़ रुपए के बीच है।
  • कंपनी तरल प्राकृतिक गैस आधारित बस भी पेश कर चुकी है।
  • इसके अलावा कंपनी ने फ्यूल सेल तकनीकी आधारित बस भी पेश की है और अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर एस, मैजिक और मैजिक आइरिस के इलेक्ट्रिक संस्करण भी तैयार किए हैं।
  • टाटा मोटर्स का ध्येय केवल उभरते पर्यावरण और हरित नियमों के अनुकूल बदलना नहीं है बल्कि इन जरूरतों से भी आगे जाना है।
  • ऐसी बसों को महानगरों में सार्वजनिक परिवहन में प्रयोग किया जा सकता है।
  • कंपनी को स्टारबस हाइब्रिड की 25 इकाइयों के लिए पहले ही एमएमआरडीए मुंबई से ऑर्डर मिल चुका है।
  • इनकी डिलीवरी कंपनी 2017-18 की पहली तिमाही से शुरू करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement