Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. भारत में लॉन्‍च हुई लग्‍जरियस Maserati Quattroporte GTS, इसकी शुरुआती कीमत है 2.7 करोड़ रुपए

भारत में लॉन्‍च हुई लग्‍जरियस Maserati Quattroporte GTS, इसकी शुरुआती कीमत है 2.7 करोड़ रुपए

इटली की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मासेरती ने अपनी नई कार Maserati Quattroporte GTS (मासेरती क्वात्‍रोपोर्ते जीटीएस) को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। इस कार की दिल्ली शोरूम में शुरुआती कीमत 2.7 करोड़ रुपए है।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Updated on: December 12, 2017 21:20 IST
Maserati  Quattroporte GTS- India TV Paisa
Maserati Quattroporte GTS

नई दिल्‍ली। इटली की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मासेरती ने अपनी नई कार Maserati Quattroporte GTS (मासेरती क्वात्‍रोपोर्ते जीटीएस) को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। इस कार की दिल्ली शोरूम में शुरुआती कीमत 2.7 करोड़ रुपए है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि प्रदर्शन आधारित लग्‍जरी सेडान दो संस्‍करणों ग्रानलूसो और ग्रानस्‍पोर्ट में उपलब्‍ध होगी। इसकी अधिकतम स्पीड 310 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

मासेरती क्‍वात्‍रोपोर्ते जीटीएस में 3.8 लीटर ट्वीन-टर्बो इंजन लगा हुआ है, जो 6500-6800 आरपीएम पर 530 हॉर्स पावर की शक्ति पैदा करता है। यह कार 4.7 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। भारत में मासेराती फ्लैगशिप सेडान क्‍वात्‍रोपोर्ते, स्‍पोर्टी सेडा घिब्‍ली, स्‍पोर्ट कार ग्रान टूरिज्‍मो और ग्रान कैब्रियो को बेचती है। कंपनी जल्‍द ही अपनी एसयूवी लेवान्‍ते को भी लॉन्‍च करने की तैयारी में है।

2018 क्‍वात्‍रोपोर्ते जीटीएस को 2017 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में प्रदर्शित किया था। इसमें नया फ्रंट और रियल बम्‍पर डिजाइन है। इसमें ग्‍लेर फ्री हाई बीम असिस्‍ट के साथ नई एलईडी हेडलाइट्स लगी हैं। इसमें 20 इंच के एलॉय व्‍हील्‍स लगे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement