Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मसेराती ने भारत में लॉन्‍च की दुनिया की सबसे तेज कार, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश

मसेराती ने भारत में लॉन्‍च की दुनिया की सबसे तेज कार, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश

अपनी लक्‍जरी कारों के लिए प्रसिद्ध मसेराती ने भारत में अपनी नई सेडान कार लॉन्‍च कर दी है।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : December 13, 2017 16:54 IST
maserati
maserati

नई दिल्‍ली। अपनी लक्‍जरी कारों के लिए प्रसिद्ध मसेराती ने भारत में अपनी नई सेडान कार लॉन्‍च कर दी है। क्‍वाट्रोपोर्टे जीटीएस नाम की यह कार दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली कार है। भारत में इस लक्‍जरी सेडान कार की एक्‍सशोरूम कीमत 2.7 करोड़ रुपए रखी गई है। मसेराती ने इस कार के 2018 एडिशन को कई सारे स्‍टाइल अपग्रेड दिए हैं इसके साथ ही इसे नए फीचर्स से भी लैस किया गया है।

आपको बता दें कि 2018 क्वाट्रोपोर्टे जीटीएस को कंपनी ने पहली बार फ्रैंकफर्ट मोटर शो के पेश किया था। कंपनी ने इस कार के दो मॉडल उतारे हैं, इसमें पहला है ग्रैनलुसो और दूसरा है ग्रैनस्पोर्ट। भारत को मिलाकर कंपनी पूरी दुनिया में इस कार की डिलिवरी एक साथ शुरू करने वाली है, वहीं इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. भारत में इस कार का मुकाबला ऐस्टन मार्टिन रैपिड और पॉर्श पानामेरा जैसी शानदार कारों से होने वाला है.

कंपनी के मुताबिक यह दुनिया की सबसे फुर्तीली कार में से एक है। क्वाट्रोपोर्टे जीटीएस में कंपनी ने 3.8-लीटर का ट्विन-टर्बो इंजन लगाया है। यह इंजन 6800 आरपीएम पर 522 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 3500 आरपीएम पर 710 न्‍यूटन मीटर का है। मसेराती क्वाट्रोपोर्टे जीटीएस के इस इंजन को 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है। यह कार मात्र 4.7 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 310 किमी/घंटा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement