Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. लगातार दूसरे महीने कायम रहा मारुति डिजायर का जलवा, ऑल्‍टो को पछाड़ बनी रही नंबर 1 सेलिंग कार

लगातार दूसरे महीने कायम रहा मारुति डिजायर का जलवा, ऑल्‍टो को पछाड़ बनी रही नंबर 1 सेलिंग कार

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर सितंबर में लगातार दूसरे महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मॉडल बनी है।

Manish Mishra
Updated : October 22, 2017 15:24 IST
लगातार दूसरे महीने कायम रहा मारुति डिजायर का जलवा, ऑल्‍टो को पछाड़ बनी रही नंबर 1 सेलिंग कार
लगातार दूसरे महीने कायम रहा मारुति डिजायर का जलवा, ऑल्‍टो को पछाड़ बनी रही नंबर 1 सेलिंग कार

नई दिल्ली मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर सितंबर में लगातार दूसरे महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मॉडल बनी है। डिजायर ने लगातार दूसरे महीने बिक्री के मोर्चे पर ऑल्टो को पीछे छोड़ा है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के ताजा आंकड़ों के अनुसार सितंबर में मारुति डिजायर की बिक्री 31,427 इकाइयों की रही, जबकि ऑल्टो की बिक्री 23,830 इकाइयों की रही। अगस्त में डिजायर ने पहली बार ऑल्टो को पीछे छोड़ा था। उस समय डिजायर की बिक्री 26,140 इकाई रही थी जबकि ऑल्टो की 21,521 इकाई रही थी।

यह भी पढ़ें : धनतेरस के दिन हीरो मोटोकॉर्प ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, एक ही दिन में बेचे तीन लाख से अधिक वाहन

करीब एक दशक से ऑल्टो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला कार मॉडल बनी हुई है। माह के दौरान दस सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में छह मारुति के हैं। इसके अलावा शेष चार मॉडल हुंडई मोटर इंडिया और रेनॉ के हैं। दस सबसे अधिक बिकने वाले कार मॉडलों में मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो सितंबर में 16,238 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने बलेनो की 10,623 इकाइयां बेची थीं।

कंपनी की काम्पैक्ट कार वैगन आर 14,649 इकाइयों के आंकड़े के साथ चौथे स्थान पर रही। सितंबर, 2016 में वैगन आर 16,645 इकाइयों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी। मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंडई की ग्रैंड आई10 पांचवें स्थान पर रही। माह के दौरान कंपनी ने इस मॉडल की 14,099 इकाइयां बेचीं, जबकि एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 12,212 इकाई का रहा था।

यह भी पढ़ें : मारुति की नई डिजायर ने मचाया धमाल, रिकॉर्ड समय में 1 लाख गाड़ियां बिकीं

मारुति की कॉम्पैक्ट विटारा ब्रेजा 13,268 इकाइयों के साथ छठे स्थान पर रही। सितंबर, 2016 में 9,375 इकाई के आंकड़े के साथ यह नौवें स्थान पर रही थी। कंपनी का स्विफ्ट मॉडल 13,193 इकाइयों के साथ सातवें स्थान पर रहा। एक साल पहले समान महीने में 16,746 के आंकड़े के साथ यह तीसरे स्थान पर था।

हुंडई की प्रीमियम इलिट आई20 11,574 इकाइयों के साथ आठवें स्थान पर रही, जबकि एसयूवी क्रेटा 9,292 इकाइयों के साथ नौवें स्थान पर रही। रेनो की क्विड 9,099 इकाइयों की बिक्री के साथ दसवें स्थान पर रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement