Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. 2016-17 में भारत में बिकने वाले टॉप-10 पैसेंजर व्‍हीकल में 7 मॉडल मारुति के, लगातार 13वें साल अल्‍टो नंबर वन

2016-17 में भारत में बिकने वाले टॉप-10 पैसेंजर व्‍हीकल में 7 मॉडल मारुति के, लगातार 13वें साल अल्‍टो नंबर वन

2016-17 में सबसे ज्‍यादा बिकने वाले टॉप-10 वाहनों की लिस्‍ट में मारुति के 7 मॉडल हैं। मारुति अल्‍टो ने लगातार 13वें साल टॉप सेलर का तमगा हासिल किया है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: April 19, 2017 17:46 IST
2016-17 में भारत में बिकने वाले टॉप-10 पैसेंजर व्‍हीकल में 7 मॉडल मारुति के, लगातार 13वें साल अल्‍टो नंबर वन- India TV Paisa
2016-17 में भारत में बिकने वाले टॉप-10 पैसेंजर व्‍हीकल में 7 मॉडल मारुति के, लगातार 13वें साल अल्‍टो नंबर वन

नई दिल्‍ली। भारतीय पैसेंजर व्‍हीकल मार्केट पर मारुति सुजुकी की पकड़ और भी मजबूत हो गई है। 2016-17 में सबसे ज्‍यादा बिकने वाले टॉप-10 वाहनों की लिस्‍ट में मारुति के 7 मॉडल हैं। मारुति की सबसे छोटी कार अल्‍टो ने लगातार 13वें साल टॉप सेलर का तमगा हासिल किया है।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍यूफैक्‍चरर्स (सियाम) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2015-16 में टॉप-10 लिस्‍ट में मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के छह मॉडल थे। वित्‍त वर्ष 2016-17 में भारतीय पैसेंजर व्‍हीकल्‍स बाजार में कुल 30,46,727 यूनिट की बिक्री हुई। पिछले वित्‍त वर्ष में यह संख्‍या 27,89,208 यूनिट थी।

तीसरे स्‍थान पर कॉम्‍पैक्‍ट सेडान डिजायर रही। 2017 में इसकी 1,67,266 यूनिट बिकीं। 2015-16 में डिजाइर दूसरी सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कार थी। मारुति की स्‍वीफ्ट 1,66,885 यूनिट बिक्री के साथ चौथे स्‍थान पर है। इससे पिछले वित्‍त वर्ष में यह तीसरी सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कार थी।

प्रतिद्वंदी हुंडई मोटर इंडिया की कॉम्‍पैक्‍ट कार ग्रांड आई10 2016-17 में 1,46,228 यूनिट के साथ पांचवें स्‍थान पर है। छठवें स्‍थान पर एलाइट आई20 रही, इसकी 1,26,304 यूनिट बिकीं। मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो सातवें स्‍थान पर है। इसकी 1,20,804 यूनिट बिकी हैं। रेनो इंडिया की एंट्री लेवल स्‍माल कार क्विड आठवें स्‍थान पर है। इसकी 1,09,341 यूनिट बिकीं। नौवें स्‍थान पर 1,08,640 यूनिट के साथ मारुति की विटारा ब्रेजा और दसवें स्‍थान पर 97,361 यूनिट के साथ सेलेरियो रही।

2016-17 की टॉप-10 पैसेंजर व्हीकल

रैंक मॉडल संख्‍या
1 मारु‍ति अल्‍टो 2,41,635
2 मारुति वैगन आर 1,72,346
3 मारुति डिजायर 1,67,266
4 मारुति स्‍वीफ्ट 1,66,885
5 हुंडई ग्रांड आई10 1,46,228
6 हुंडई एलाइट आई20 1,26,304
7 मारुति बलेनो 1,20,804
8 रेनो क्विड 1,09,341
9 मारुति विटारा ब्रेजा 1,08,640
10 मारुति सेलेरियो 97,361

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement