नई दिल्ली। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुरुवार को कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में 800 चालकों को प्रशिक्षण देगी। यह हरियाणा सरकार के साथ संयुक्त कार्यक्रम का हिस्सा है। एमएसआई ने हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम) के तहत चालक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।
यह प्रशिक्षण बहादुरगढ़ और रोहतक में कंपनी के इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च (आईडीटीआर) में होगा। कंपनी का एचएसडीएम के साथ गठजोड़ का मकसद बेहतर चालक तैयार करना और राज्य की सड़कों को सुरक्षित बनाना है।
बहादुरगढ़ और रोहतक में स्थित संस्थान मारुति सुजुकी और हरियाणा परिवहन विभाग की संयुक्त उद्यम है। एमएसआई के कार्यकारी सलाहकार (कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी) अजय कुमार तोमर ने कहा कि चालकों को व्यापक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें गाड़ी चलाने के साथ अच्छा आचरण शामिल है। हमारी सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण और बेहतर आचरण महत्वपूर्ण है। कंपनी ने कहा कि पहले चरण में करीब 800 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।