नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो अब कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी भी पूरी तरह से तैयार है। मारुति अगले महीने होने वाले ऑटो एक्सपो में अपनी नई कॉन्सेप्ट एसयूवी फ्यूचर एस को उतारने की तैयारी में है। कंपनी ने इसकी कुछ टीज़र इमेज जारी की हैं। जिसमें कंपनी ने इसकी फ्रंट ग्रिल और हैडलाइड की डिजाइन पेश की है। साथ ही कंपनी ने इसके नीच कार का मॉडल फ्यूचर एस और मारुति सुजुकी डिजाइन दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेश कर सकती है। इस सेगमेंट में कंपनी की विटारा ब्रेजा पहले से ही बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
टीज़र इमेज पर गौर करें तो इसमें एक पतली ग्रिल दिखाई देती है, जो कि आपको इग्निस की याद दिला सकती है। इसके अलावा डीआरएल भी नए डिजाइन का दिख रहा है। साथ ही ग्रिल के नीचे मारुति सुजुकी का लोगो दिया गया है। इससे पहले भी कंपनी एक साइड टीज़र इमेज जारी कर चुकी है। जिससे पता चलता है कि यह एक कॉम्पेक्ट एसयूवी हो सकती है। टीज़र इमेज में कार का रूफ टॉप और ग्लास दिखाई दे रहे हैं। स्केच से पता चल रहा है कि इसकी ऊंची सीट है और ग्राउंड क्लियरंस भी काफी अच्छा होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्यूचर-एस कॉन्सेप्ट को कंपनी के हियरटेक प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर ही बलेनो, इग्निस और डिजायर को भी तैयार किया गया है। तस्वीरों पर गौर करें तो फ्यूचर-एस में एसयूवी जैसा ए-पिलर, फ्लैट बोनट और स्वूपिंग रूफलाइन दी गई है। पीछे वाले हिस्से का डिजायन भी काफी दमदार नज़र आ रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे पेट्रोल और डीज़ल इंजन के अलावा इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उतार सकती है। इसके इंजन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है।