Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti Swift, Vitara Brezza, Swift Dzire सस्ते में खरीदने का मौका, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

Maruti Swift, Vitara Brezza, Swift Dzire सस्ते में खरीदने का मौका, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

मारुती सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बड़े ऑफर्स का ऐलान किया है। अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे है तो कंपनी ने यह ऑफर्स Swift, Vitara Brezza, Swift Desire जैसे शानदार मॉडल पर निकाला है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: February 10, 2021 23:17 IST
Maruti Swift, Vitara Brezza, Swift Dzire सस्ते में खरीदने का मौका, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान- India TV Paisa
Photo:MARUTISUZUKI

Maruti Swift, Vitara Brezza, Swift Dzire सस्ते में खरीदने का मौका, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: मारुती सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बड़े ऑफर्स का ऐलान किया है। अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे है तो कंपनी ने यह ऑफर्स Swift, Vitara Brezza, Swift Desire जैसे शानदार मॉडल पर निकाला है। ऑफर्स के अनुसार Swift और Vitara Brezza की खरीद पर आप 30 हजार रुपए की बचत कर सकते है वहीं Swift desire पर 28000 रुपए की बचत कर सकते है। सरकारी कर्मचारियों के लिए 4000 रुपए तक खास LTC बोनान्ज ऑफर भी दिया जा रहा है। 

वहीं Toyota ने भी फैबुलस फरवरी ऑफर के तहत Toyota Yaris पर 65000 रुपए तक के लाभ दे रही है। इसके साथ ही कंपनी Yaris 28000 रुपए का स्पेशल एक्सेसरिज पैकेज भी दे रही है।Toyota Yaris की कीमत 9.16 लाख रुपए से शुरु होती है। 

Toyota ने Urban Cruiser पर ऑफर की घोषणा की है। Urban Cruiser को आप 20,000 रुपए के लाभ के साथ मात्र 5444 रुपए की ईएमआई पर खरीद सकते है। Urban Cruiser की कीमत 8.50 लाख रुपए से शुरु होती है। इसके अलावा कंपनी Glanza पर भी 21500 रुपए के लाभ दे रही है। Glanza को आप मात्र 4666 रुपए की ईएमआई पर खरीद सकते है। Glanza की कीमत 7.18 लाख रुपए से शुरु होती है।  

पढ़ें- भारतीय रेलवे ने की नई ट्रेनों की घोषणा, यूपी के यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा

पढ़ें- अगर आपका भी कटा है चालान तो आपके लिए आई खुशखबरी!

पढ़ें- पाकिस्तान में आज Gold के रेट, भारत के मुकाबले जानें पाकिस्तान में कितनी कीमत

पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi के 2000 रुपए पाने के लिए जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन, देखें तरीका

पढ़ें- कई देशों में सुनामी की चेतावनी जारी, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में 7.7 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement