Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा को मिला इंडियन कार ऑफ दी ईयर 2017 का अवार्ड, बनाया ये रिकॉर्ड

मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा को मिला इंडियन कार ऑफ दी ईयर 2017 का अवार्ड, बनाया ये रिकॉर्ड

देश की सबसे बड़ी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी की SUV विटारा ब्रेजा इंडियन कार ऑफ दी ईयर 2017 का अवॉर्ड मिला।

Ankit Tyagi
Published on: December 22, 2016 12:33 IST
मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा को मिला इंडियन कार ऑफ दी ईयर 2017 का अवार्ड, बनाया ये रिकॉर्ड- India TV Paisa
मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा को मिला इंडियन कार ऑफ दी ईयर 2017 का अवार्ड, बनाया ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली।  देश की सबसे बड़ी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की SUV विटारा ब्रेजा इंडियन कार ऑफ दी ईयर 2017 का अवॉर्ड मिला। मार्च 2016 में लॉन्च होने के बाद से अब तक मारुति ने इस एसयूवी की 83,000 यूनिट्स बेची है।

यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki ने शुरू किया जीरो डाउनपेमेंट ऑफर, चुनिंदा मॉडल्स पर मिल रहा है एक लाख तक का बड़ा डिस्काउंट

तस्‍वीरों में देखिए एंट्री सेगमेंट की कौन सी कार है बेहतर

redigo kwid alto eon

4 (60)IndiaTV Paisa

5 (56)IndiaTV Paisa

6 (33)IndiaTV Paisa

7 (21)IndiaTV Paisa

8 (20)IndiaTV Paisa

9 (13)IndiaTV Paisa

10 (13)IndiaTV Paisa

11 (5)IndiaTV Paisa

12 (2)IndiaTV Paisa

मार्च से अभी तक बेची 83 हजार विटारा ब्रेजा

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘मार्च 2016 में लॉन्च से अब तक विटारा ब्रेजा की करीब 83,000 यूनिट्स बिक गई हैं। इसके साथ ही यह भारत टॉप 10 बिकने वाले मॉडल में शामिल हो गई है और यूटिलिटी वीइकल स्पेस में भी मारुति सुजुकी को नेतृत्व की पोजिशन में पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ें : रेनॉल्‍ट डस्टर AT और हुंडई क्रेटा के बीच है कड़ा मुकाबला, जानिए आपके लिए कौन है बेहतर

मिला इंडियन कार ऑफ दी ईयर का अवार्ड

  • 15 ऑटो पत्रकारों के एक संघ ने विटारा ब्रेजा को 2016 में लॉन्च हुई सभी कारों के बीच इंडियन कार ऑफ दी ईयर (आईसीओटीवाई) 2017 करार दिया।

यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki ने लॉन्‍च किया वैगनआर का लिमिटेड एडिशन ‘फेलिसिटी’, कीमत 4.47 लाख से शुरू

दौड़ में शामिल थी ये कंपनी

  • इस खिताब के लिए विटारा का मुकाबला हुंडई की Tucson और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से था।

इसलिए विटारा बन गई नंबर-1 SUV

मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर केनिचि आयुकावा ने कहा कि सुजुकी कोर टेक्नॉलजी, इंजन और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके मारुति सुजुकी के इंजिनियरों द्वारा डिजाइन और डिवेलप की गई विटारा ब्रेजा ने क्रिएट इन इंडिया’ के उदाहरण को पेश किया है।

  • उन्होंने कहा, ‘इसने हमें एसयूवी सेगमेंट में लीडरशिप पोजिशन में ला खड़ा किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement