नई दिल्ली। मंगलवार को Geneva इंटरनेशनल मोटर शो में देश की सबसे लोकप्रिय कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी नई Swift से पर्दा उठा दिया है। माना जा रहा है नई स्विफ्ट अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में दस्तक देगी।
सुजुकी के कार्यकारी महाप्रबंधक एवं प्रबंध अधिकारी (वैश्विक ऑटोमोटिव परिचालन) कैंजी सैटो ने कहा
नई स्विफ्ट में हमने अपनी नई तकनीकों को पेश किया है। इसमें हमारा नई पीढ़ी का हीयरटैक्ट आधार, हल्की प्रयोगधर्मी ड्राइव ट्रेन ‘एसचीएचएस’ और नयी सुरक्षा प्रणाली शामिल है। उन्होंने कहा कि नयी स्विफ्ट अधिक ईंधन दक्ष है।
भारत में कब होगी लॉन्च
- मारूति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर. एस. कल्सी ने कहा कि नयी स्विफ्ट भारत में 2018 के बसंत के मौसम में पेश की जाएगी।
मिलेगा माइलेज और पावर
- नई स्विफ्ट को अच्छे अपडेट्स के साथ नए फीचर मिले हैं।
- इसे कंपनी के नए प्लेटफॉर्म ‘HEARTECT’ पर तैयार किया गया है, कंपनी का दावा है कि चेसिस पहले से हल्का और मजबूत है, जिससे कार का भी वजन पहले से घटा है।
- वजन घटने से इंजन पर दबाव कम होगा और ईंधन क्षमता भी बढ़ेगी।
दो इंजन ऑप्शन
- नई कार को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है- 1.0-लीटर बूस्टरजेट इंजन और 1.2-लीटर डुअल जेट इंजन।
- इसके अलावा SHVS माइल्ड-हाइब्रिड की पेशकश भी है जो उच्च ईंधन इकोनॉमी देने पर केंद्रित है।
- फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कंपनी भारत में Swift को कितने पॉवर और इंजन ऑप्शन के साथ उतारेगी।
- नई कार के इंटिरियर को स्पोर्टी लुक के साथ काफी आकर्षक बनाया गया है. इसमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
कितनी होगी कीमत
- माना जा रहा है कि इसकी कीमत 5.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) – 8.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) हो सकती है।
और क्या होगा नया
- अगर इसके डायमेंशन की बात करें, तो नई Swift वर्तमान Swift की तुलना में लंबाई में 10mm तक छोटी है, जिससे इसे संभालना आसान हो जाता है, जबकि इसका व्हीलबेस 20mm लंबा है, जिससे ज्यादा केबिन स्पेस मिलेगी।
- नई स्विफ्ट की ऊंचाई 15mm कम है और इसकी चौड़ाई 40mm है।
- नई स्विफ्ट फ्रंट में LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ नए हेडलैंप्स दिए गए हैं।
- इसके अलावा नया बंपर और ग्रिल भी दिया गया है. बाकी डिजाइन पुराने Swift की ही तरह दी गई है।
- वहीं इसके बैक में LED टच के साथ नया बंपर और टेल लैंप दिया गया है।