Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti Suzuki ने मार्च में बेचे 1.67 लाख वाहन, Toyota ने 8 सालों में पहली बार मार्च में की सबसे ज्‍यादा बिक्री

Maruti Suzuki ने मार्च में बेचे 1.67 लाख वाहन, Toyota ने 8 सालों में पहली बार मार्च में की सबसे ज्‍यादा बिक्री

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 में उसकी घरेलू बिक्री 18 प्रतिशत घटी थी और वित्त वर्ष 2020-21 में बिक्री सबसे ज्यादा कोविड-19 की वजह से प्रभावित रही।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : April 01, 2021 14:45 IST
 Maruti Suzuki total sales of 1.67 lakh units in March, Toyota sells 15,001 units
Photo:FILE PHOTO

 Maruti Suzuki total sales of 1.67 lakh units in March, Toyota sells 15,001 units

नई दिल्‍ली। मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने गुरुवार को बताया कि उसने मार्च, 2021 के दौरान कुल 1,67,014 लाख वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने बताया कि उसकी बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 99 प्रतिशत बढ़ी है। मार्च, 2020 में कंपनी ने 83,792 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन महीने में कुल घरेलू बिक्री (घरेलू और ओईएम की बिक्री) 1,49,518 इकाई रही, जो पिछले साल समान माह में 76,976 इकाई रही थी।

कंपनी ने बताया कि उसकी कुल बिक्री में निर्यात की हिस्‍सेदारी भी बढ़ी है। कंपनी ने मार्च, 2021 में 11,587 वाहनों का निर्यात किया। मार्च, 2020 में कंपनी ने कुल 4712 इकाई का निर्यात किया था। कंपनी ने बताया कि वित्‍त वर्ष 2019-20 में उसकी घरेलू बिक्री 18 प्रतिशत घटी थी और वित्‍त वर्ष 2020-21 में बिक्री सबसे ज्‍यादा कोविड-19 की वजह से प्रभावित रही। कोविड-19 की वजह से मार्च, 2020 में कंपनी की बिक्री में 48 प्रतिशत की गिरावट आई थी। पूरे वित्‍त वर्ष 2020-21 में मारुति ने 14,57,891 इकाई की बिक्री की है, जो वित्‍त वर्ष 2019-20 की तुलना में 6.7 प्रतिशत कम है।

मोदी सरकार ने मानी अपनी गलती, रात का फैसला सुबह होते ही पलटा

टोयोटा किर्लोस्‍कर ने बेचे 15,001 वाहन

टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर ने गुरुवार को बताया कि उसने मार्च, 2021 में कुल 15,001 इकाई की बिक्री की है। कंपनी ने बताया कि मार्च, 2013 के बाद उसने पहली बार मार्च में सर्वाधिक बिक्री का आंकड़ा प्राप्‍त किया है। कंपनी ने मार्च, 2020 में 7023 इकाई की बिक्री की थी। फरवरी, 2021 में कंपनी ने 14,075 इकाई की बिक्री की थी।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि पर्सनल मोबिलिटी की डिमांड निरंतर ऊंची बनी हुई है। कंपनी ने कहा कि हाल ही में लॉन्‍च नई इन्‍नोवा क्रिस्‍टा और नई फॉर्च्‍यूनर के साथ ही साथ लेजेंडर ने नए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया है।

हुंडई, एमजी मोटर की बिक्री बढ़ी

हुंडई मोटर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने मार्च में कुल 64,621 इकाइयों की बिक्री की। कंपनी ने बताया कि पिछले साल इसी महीने में उसकी कुल बिक्री 32,279 इकाई थीं। पिछले महीने कंपनी की घरेलू बिक्री 52,600 इकाई रही। इस दौरान 12,021 इकाइयों का निर्यात किया गया। एमजी मोटर इंडिया ने बताया कि मार्च में उसकी खुदरा बिक्री 5,528 इकाई रही, जो उसकी अब तक सबसे अधिक मासिक बिक्री है। कंपनी ने पिछले साल मार्च में 1,518 इकाइयों की बिक्री की थी।

LPG ग्राहकों व हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी...

1 अप्रैल से आपकी सैलरी में नहीं होगा कोई बदलाव...

petrol, diesel और LPG की कीमत को लेकर आई खुशखबरी...

महिंद्रा ने मार्च में 40,403 इकाइयों की बिक्री की

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने गुरुवार को कहा कि उसने मार्च में कुल 40,403 इकाइयों की बिक्री की। कंपनी ने कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच मार्च 2020 में 6,679 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने बताया कि उसने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 16,700 यात्री वाहन बेचे। मार्च 2020 में यह आंकड़ा 3,383 था। एमएंडएम ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 21,577 वाणिज्यिक वाहन बेचे थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement