Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Coming Soon: दिल्‍ली ऑटो एक्स्पो में धूम मचाएगी मारुति सुजुकी, कंपनी की इन कारों पर होगी सभी की नजर

Coming Soon: दिल्‍ली ऑटो एक्स्पो में धूम मचाएगी मारुति सुजुकी, कंपनी की इन कारों पर होगी सभी की नजर

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 को लेकर ऑटो प्रेमियों में उत्‍साह बढ़ता जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी सभी की निगाहें मारुति सुजुकी पर होंगी।

Surbhi Jain
Updated on: January 28, 2016 16:47 IST
Coming Soon: दिल्‍ली ऑटो एक्स्पो में धूम मचाएगी मारुति सुजुकी, कंपनी की इन कारों पर होगी सभी की नजर- India TV Paisa
Coming Soon: दिल्‍ली ऑटो एक्स्पो में धूम मचाएगी मारुति सुजुकी, कंपनी की इन कारों पर होगी सभी की नजर

नई दिल्‍ली। अगले महीने शुरू होने जा रहे दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 को लेकर कार प्रेमियों में उत्‍साह बढ़ता जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी सभी की निगाहें मारुति सुजुकी पर होंगी। उम्‍मीद है देश की सबसे बड़ी ऑटो मेकर कंपनी लोगों को निराश नहीं करेगी। पिछले ऑटो एक्स्पो की तरह कंपनी इस बार भी कई नए प्रोडक्ट्स लाने जा रही है। इंडिया टीवी पैसा की टीम आपको बताने जा रही है उन नए मॉडल्‍स के बारे में, जो इस बार ऑटो एक्‍सपो में शोकेस की जाएंगी। कंपनी इन कारों को इस साल भारतीय बाजार में उतार भी सकती है।

यह भी पढ़ें- Cars of 2015: इंडियन रोड्स पर इन 10 शानदार कारों ने ली एंट्री

दिल्‍ली ऑटो एक्स्पो में मारुति सुजुकी की इन कारों पर होगी नजर

maruti suzuki upcoming cars

balenobalano

wagon-rWagon R

alto-k10Alto K10

indiatvpaisa-ignis-1 (2)Ignis

vitaraVitara

7 सीटर मारुति सुजुकी वैगनआर

मारुति की जिस कार का सभी को इंतजार है, उसमें पहले नंबर पर है कंपनी की बेस्‍ट सेलिंग कार वैगनआर का नया वर्जन। इस नई नवेली वैगनआर में अब पहले से अधिक जगह होगी। कंपनी ने इस 7-सीटर मॉडल वैगनआर को पहली बार 2013 में प्रदर्शित किया था। अब कंपनी ने इसे फरवरी में ऑटो एक्‍सपो में उतारने का फैसला किया है। 7-सीटर WagonR एक सब-4 मीटर MPV होगी। बाजार में इस कार का मुकाबला निसन मोटर्स की डेटसन गो प्‍लस से होगा। यह कार भी जल्‍द ही भारतीय बाजार में कदम रखेगी।

यह भी पढ़ें- Coming Soon: नए साल में भारतीय सड़कों पर ये 5 बेहतरीन कार करेंगी एंट्री, जानिए क्‍या है इन मॉडल्‍स में खास

डीजल अवतार में आएगी मारुति ऑल्‍टो के10

मारुति सुजुकी की सबसे हिट कार ऑल्‍टो अब डीजल अवतार में आएगी। कंपनी इसी साल इस कार को लॉन्‍च करेगी। लेकिन इसकी पहली झलक ऑटो एक्‍सपो में ही देखने को मिलेगी। फिलहाल ऑल्‍टो पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट में उपलब्‍ध है। माना जा रहा है कि यह अभी तक की सबसे सस्‍ती डीजल कार होगी। ऑल्‍टो अभी भी भारत की बेस्‍ट सेलिंग कार है। डीजल वर्जन के बाद इसका दबदबा और भी बढ़ जाएगा। इससे पहले कंपनी ने सेलेरिया को डीजल वर्जन पेश किया था।

मारुति के खेमे का नया खिलाड़ी इग्निस

नई प्रीमियम हैचबैक बलेनो के बाद अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारु‍ति सुजुकी नई माइक्रो एसयूवी लाने जा रही है। कंपनी की अगली पेशकश मारुति इग्निस जल्‍द ही भारतीय सड़कों पर उतरने जा रही है। कंपनी इसे अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। मारुति की यह कार टोक्‍यो मोटर शो में धूम मचा चुकी है। इस कार के अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन लगा होगा।

कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी विटारा ब्रेजा

मारुति सुजुकी इंडिया फरवरी में आयोजित होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो में अपना नया कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा पेश करेगी। इसका सीधा मुकाबला फोर्ड की ईकोस्पोर्ट, महिन्द्रा की टीयूवी300 जैसे वाहनों से होगा। साथ ही यह रेनो डस्टर और हुंडई क्रेटा को भी टक्कर देगी, जिनकी कीमत दिल्ली एक्‍स शोरूम 6.79 लाख रुपए से 13.77 लाख रुपए के बीच है। इस कार से कंपनी कॉम्पैक्ट एसयवी सेगमेंट में एंट्री करेगी। पिछले दिनों इस कार की कई तस्वीर स्पाई कैमरे में कैद भी हुई हैं। लेकिन कंपनी ने इस कार को लेकर कोई खुलासा अब तक नहीं किया है।

नए रूप में आएगी बलेनो

पिछले साल कंपनी की सबसे आकर्षक पेशकश रही बलेनो हैचबैक को अब कंपनी एक पावरफुल इंजन से लैस करने जा रही है। बलेनो के इस वेरिएंट में 1.0-लीटर बूस्‍टरजेट पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 10 बीएचपी की ताकत और 170Nm का टॉर्क देगा। फिलहाल बाज़ार में जो बलेनो उपलब्ध है उसमें 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर VVT पेट्रोल इंजन लगा है जो 83 बीएचपी की ताकत और 115Nm का टॉर्क देता है। वहीं इस कार के डीज़ल वेरिएंट में 1.3-लीटर DDiS इंजन लगा है जो 74 बीएचपी की ताकत और 190Nm का टॉर्क देता है। इस कार की कीमत के बारे में ऑटो एक्स्पो के दौरान ही पता चल पाएगा। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान सड़को पर देखा गया था। अब देखना ये होगा कि Baleno के इस वेरिएंट को बाज़ार में कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement