Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. नए लुक में लॉन्च होगी मारुति स्विफ्ट, शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपए रहने की उम्मीद

नए लुक में लॉन्च होगी मारुति स्विफ्ट, शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपए रहने की उम्मीद

मारुति सुजुकी अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार स्विफ्ट को नए अवतार में उतारेगी। ऑल न्यू स्विफ्ट भारत सहित पूरी दुनिया में पुरानी स्विफ्ट को रिप्लेस करेगी।

Dharmender Chaudhary
Published on: January 02, 2017 16:41 IST
नए लुक में लॉन्च होगी मारुति स्विफ्ट, शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपए रहने की उम्मीद- India TV Paisa
नए लुक में लॉन्च होगी मारुति स्विफ्ट, शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपए रहने की उम्मीद

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार स्विफ्ट को नए अवतार में उतारेगी। ऑल न्यू स्विफ्ट भारत सहित पूरी दुनिया में पुरानी स्विफ्ट को रिप्लेस करेगी। नए मॉडल को पहली बार जापान में 27 दिसंबर 2016 को शोकेस किया गया। माना जा रहा है कि भारत में इस कार के बेस मॉडल की कीमत 4.70 लाख रुपए और इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.55 लाख रुपए हो सकती है।

नई स्विफ्ट में ये है खास

  • मारुति सुजुकी स्विफ्ट में रिट्यून्ड 1.2 लीटर k सीरीज पेट्रोल और 1.3 लीटर DDiS डीजल इंजन का लगाया गया है।
  • कार में लगने वाला पेट्रोल इंजन 4 सिलेंडर वाला होगा जो कि 6000rpm पर 84bhp पावर और 4000rpm पर 118Nm टॉर्क जनरेट कर सकेगा।
  • डीजल वाली कार इंजर भी 4 सिलेंडर वाला होगा और उसमें 4000rpm पर 74bhp और 2000rpm पर 190Nm टॉर्क जनरेट करेगा।
  • नई स्विफ्ट के साथ 5 स्पीड मैन्युअल और AMT दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन लोगों को मिलेगा।
  • फीचर्स की बात करें तो न्यू जनरेशन स्विफ्ट में डुअल फ्रंट एयरबैग्स के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) भी दिया गया है।
  • इस कार का पेट्रोल वर्जन 22kmpl का और डीजल वर्जन 28kmpl तक माइलेज देगा।
  • इस कार में ऐसे कई फीचर्स है जो इसे एक स्टाइलिश कार का लुक देने के लिए पर्याप्त है।

तस्‍वीरों में देखिए महिंद्रा नुवोस्‍पोर्ट

Mahindra Nuvo Sports

6 (17)IndiaTV Paisa

3 (33)IndiaTV Paisa

4 (31)IndiaTV Paisa

5 (27)IndiaTV Paisa

1 (42)IndiaTV Paisa

2 (35)IndiaTV Paisa

इंफोटेनमेंट का रखा गया खास ख्याल

  • इस कार में एक टचस्क्रीन डिस्प्ले होगी।
  • इसकी मदद से इसमें मौजूद AM/FM, कैमरा, USB/memory, CD और नेविगेशन को कण्ट्रोल कर सकते है।
  • इस कार में Apple Car Play की सुविधा भी हो सकती है।
  • हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।
  • मारुति सुजुकी स्विफ्ट के इस नए मॉडल को 2017 के मध्य तक मार्केट में उतारेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement