Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति सुजुकी के नाम होने वाला है नया रिकॉर्ड, एक साल में 15 लाख वाहन बनाने का छुएगी आंकड़ा

मारुति सुजुकी के नाम होने वाला है नया रिकॉर्ड, एक साल में 15 लाख वाहन बनाने का छुएगी आंकड़ा

मारुति सुजुकी इस वित्त वर्ष में एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। चालू वित्‍त वर्ष में कंपनी 15 लाख वाहन के प्रोडक्‍शन का आंकड़ा छूने की ओर अग्रसर है।

Manish Mishra
Updated : March 22, 2017 12:06 IST
मारुति सुजुकी के नाम होने वाला है नया रिकॉर्ड, एक साल में 15 लाख वाहन बनाने का छुएगी आंकड़ा
मारुति सुजुकी के नाम होने वाला है नया रिकॉर्ड, एक साल में 15 लाख वाहन बनाने का छुएगी आंकड़ा

नई दिल्‍ली। भारत की दिग्‍गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस वित्त वर्ष में एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। चालू वित्‍त वर्ष में कंपनी 15 लाख वाहन के प्रोडक्‍शन का आंकड़ा छूने की ओर अग्रसर है।

SIAM द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2016 से फरवरी2017 तक मारुति सुजुकी ने 14.28 लाख वाहन बनाए हैं। मार्च में 1.30 लाख वाहन का प्रोडक्‍शन पूरा होने के बाद कंपनी 15 लाख इकाई वाहन के उत्‍पादन का रिकॉर्ड बना लेगी।

यह भी पढ़ें : Maruti की इन 7 कारों का हो रहा है बेसब्री से इंतजार, जानिए कब होगी ये लॉन्‍च और कीतनी होंगी कीमतें

देश में कंपनी के 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं जो गुड़गांव, मानेसर और गुजरात में हैं। वर्तमान में गुजरात प्लांट की प्रोडक्‍शन कैपेसिटी 2.5 लाख इकाई है। गुड़गांव में 7 लाख इकाई और मानेसर में लगभग 8 लाख इकाई का निर्माण (सालाना) किया जाता है।

इन कारों का इतनी संख्‍या में किया प्रोडक्‍शन

कुल प्रोडक्‍शन में से 1.87 लाख यूटिलिटी व्‍हीकल्स का प्रोडक्‍शन हुआ। अप्रैल 2016 से जनवरी 2017 के दौरान मारुति सुजुकी ने करीब 2.20 लाख ऑल्टो और 1.46 लाख वैगनआर बनाए। फरवरी 2017 में मारुति सुजुकी ने सेलेरियो का डीजल वर्जन बंद कर दिया। फिर भी अप्रैल 2017 से जनवरी 2017 के बीच कंपनी ने 84,181 हैचबैक यूनिट्स बनाए।

यह भी पढ़ें : स्कॉर्पियो और XUV500 के इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्‍च करने की तैयारी में है Mahindra

कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट के 1.48 लाख यूनिट्स का निर्माण हुआ व अब यह कार 1.80 लाख का आंकड़ा छूने जा रही है। कंपनी का दावा है कि उसने इग्निस के 10,000 यूनिट्स अब तक बेच दिए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail