Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. नवंबर में 14 फीसदी बढ़ी मारुति की बिक्री, इग्निस, बलेनो, डिजायर की बिक्री में तेज उछाल

नवंबर में 14 फीसदी बढ़ी मारुति की बिक्री, इग्निस, बलेनो, डिजायर की बिक्री में तेज उछाल

नवंबर के महीने में मारुति की बिक्री में उछाल देखने को मिला है। कंपनी की बिक्री में नवंबर 2016 के मुकाबले 14.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : December 01, 2017 12:15 IST
नवंबर में 14 फीसदी बढ़ी मारुति की बिक्री, इग्निस, बलेनो, डिजायर की बिक्री में तेज उछाल
नवंबर में 14 फीसदी बढ़ी मारुति की बिक्री, इग्निस, बलेनो, डिजायर की बिक्री में तेज उछाल

नई दिल्‍ली। नवंबर के महीने में मारुति की बिक्री में उछाल देखने को मिला है। कंपनी की बिक्री में नवंबर 2016 के मुकाबले 14.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इस साल नवंबर में कंपनी ने 154600 कारों की बिक्री की है। जबकि नवंबर 2016 में कंपनी ने 135550 वाहन बेचे थे। घरेलू बिक्री की बात करें तो पिछले महीने कंपनी ने 145300 यूनिट बेचीं वहीं 9300 वाहनों का निर्यात किया। कंपनी की कॉम्‍पेक्‍ट कारों की बिक्री में 32 फीदसी का उछाल आया है, वहीं ऑल्‍टो और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिकी 1.8 फीसदी गिरी है। मारुति सियाज की बिक्री में 26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

मारुति की ओर से जारी नवंबर माह के आंकड़ों के अनुसार कंपनी की कॉम्‍पेक्‍ट श्रेणी की कारों की बिक्री ने इस महीने तेज रफ्तार पकड़ी है। इनकी बिक्री 32.4 फीसदी बढ़ी है। इस सेगमेंट में कंपनी की स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर जैसी कारें आती हैं। कंपनी ने इस सेगमेंट में नवंबर के दौरान 65447 करें बेची, जबकि नवंबर 2016 में यह आंकड़ा 49431 था। लेकिन कंपनी की छोटी कारों की बिक्री इस महीने 1.8 फीसदी गिरी है। इस श्रेणी में कंपनी की वैगनआर और ऑल्‍टो रेंज की कारें आती हैं। इस महीने कंपनी ने 38204 कारें बेचीं, जबकि 2016 के नवंबर में यह आंकड़ा 38886 था।

दूसरी ओर कंपनी की मिड साइज सेडान कार सियाज के बिक्री आंकड़े भी काफी निराशाजनक रहे। पिछले महीने इसकी बिक्री में 26.2 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने नवंबर में 4009 सियाज बेचीं। वहीं पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 5433 यूनिट था। घरेलू बिक्री की बात करें तो यह भी 14 फीसदी से ज्‍यादा उछला है। इस नवंबर में कंपनी ने 144297 कारें बेचीं, वहीं पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 126220 था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement