Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti Suzuki ने जून में बेचे 147368 वाहन, 17 हजार से अधिक का किया निर्यात

Maruti Suzuki ने जून में बेचे 147368 वाहन, 17 हजार से अधिक का किया निर्यात

वित्‍त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 353,614 इकाई (297,118 इकाई घरेलू, 10977 अन्‍य ओईएम और 45519 इकाई निर्यात) रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: July 01, 2021 13:20 IST
Maruti Suzuki sales in June 2021 - India TV Paisa
Photo:MSIL

Maruti Suzuki sales in June 2021

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि उसने जून, 2021 के दौरान कुल 147,368 वाहनों की बिक्री की है। जून माह के दौरान कंपनी की कुल बिक्री में घरेलू बिक्री का हिस्‍सा 126,196 इकाई, अन्‍य ओईएम की बिक्री का हिस्‍सा 4,152 इकाई और निर्यात 17,020 इकाई शामिल है। मारुति सुजुकी ने कहा कि जून 2021 में उसकी बिक्री तीन गुना से अधिक वृदधि के साथ 1,47,368 इकाई रही, जो मई में 46,555 इकाई थी। एमएसआई ने कहा कि कोविड महामारी से संबंधित प्रतिबंधों में ढील के कारण उसे डीलरशिप तक अधिक इकाइयां भेजने में मदद मिली।

वित्‍त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 353,614 इकाई (297,118 इकाई घरेलू, 10977 अन्‍य ओईएम और 45519 इकाई निर्यात) रही है। कंपनी ने कहा कि वित्‍त वर्ष 2021-22 और वित्‍त वर्ष 2020-21 दोनों की पहली तिमाही के बिक्री आंकड़ों की तुलना नहीं की जा सकती, क्‍योंकि दोनों तिमाहियों की बिक्री कोविड-19 महामारी से उत्‍पन्‍न व्‍यवधानों और लॉकडाउन की वजह से प्रभावित रही है।

Maruti Suzuki sales in June 2021

Image Source : MSIL
Maruti Suzuki sales in June 2021

बजाज ऑटो की बिक्री जून में 24 प्रतिशत बढ़कर 3,46,136 इकाई रही

बजाज ऑटो ने गुरुवार को बताया कि जून 2021 में उसकी बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 3,46,136 इकाई रही। कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 2,78,097 इकाइयों की बिक्री की थी। बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को बताया कि इस साल जून में उसकी घरेलू बिक्री 1,61,836 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,51,189 इकाई थी। इस तरह घरेलू बिक्री में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

कंपनी ने बताया कि जून में निर्यात 45 प्रतिशत बढ़कर 1,84,300 इकाई हो गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,26,908 इकाई था। कृषि उपकरण विनिर्माता एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी (ईएएम) ने गुरुवार को कहा कि जून में ट्रैक्टर की बिक्री 12,533 इकाई रही। कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 10,851 ट्रैक्टर बेचे थे। एमजी मोटर इंडिया ने बताया कि जून में उसने 3,558 इकाइयों की खुदरा बिक्री की। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,867 इकाइयां बेची थीं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान में हो रही है पैसे की बारिश, World Bank ने दिया भारत से ज्‍यादा पाकिस्‍तान को ऋण

यह भी पढ़ें:  LPG सिलेंडर आज से हुआ महंगा, कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी

यह भी पढ़ें: आज से महंगा हुआ AMUL दूध, जानिए दिल्‍ली-एनसीआर में क्‍या है अब नया रेट

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने छोटी बचत के जरिये पैसा जोड़ने वालों को दिया ये तोहफा...

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement