Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति अल्‍टो अब नहीं रही नंबर वन कार, जुलाई में सबसे ज्‍यादा बिकी डिजायर

मारुति अल्‍टो अब नहीं रही नंबर वन कार, जुलाई में सबसे ज्‍यादा बिकी डिजायर

देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटैड (एमएसआई) की कॉम्‍पैक्‍ट सेडान डिजायर जुलाई महीने में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। इसने कंपनी की सर्वाधिक बिकने वाली छोटी कार अल्टो को पीछे छोड़ दिया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 20, 2018 15:04 IST
maruti alto
Photo:MARUTI ALTO

maruti alto

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटैड (एमएसआई) की कॉम्‍पैक्‍ट सेडान डिजायर जुलाई महीने में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। इसने कंपनी की सर्वाधिक बिकने वाली छोटी कार अल्टो को पीछे छोड़ दिया है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्चरर्स (सियाम) के ताजा आंकड़ों के अनुसार जुलाई महीने में डिजायर की 25,647 यूनिट बिकी हैं। पिछले साल इसी महीने में इसकी बिक्री 14,703 यूनिट की थी और उस समय यह पांचवीं सबसे अधिक बिकने वाली कार थी। 

दूसरी तरफ अल्टो दूसरे स्थान पर रही। जुलाई महीने में इसकी 23,371 यूनिट बिकी। पिछले साल समान माह में इस मॉडल की बिक्री 26,009 यूनिट थी। मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट पिछले महीने तीसरे स्थान पर रही। उसकी 19,993 यूनिट बिकीं। पिछले साल इसी महीने में कंपनी की इस मॉडल की बिक्री 13,738 यूनिट थी और वह छठे स्थान पर थी। 

मारुति का एक अन्य लोकप्रिय मॉडल बलेनो की बिक्री पिछले महीने जुलाई में 17,960 यूनिट रही और वह चौथे स्थान पर रही। पिछले साल इसी महीने में प्रीमियम हैचबैक की बिक्री 19,153 यूनिट थी और वह दूसरे स्थान पर रही थी। देश के यात्री वाहन बाजार में मारुति सुजुकी का लगातार दबदबा बना हुआ है। कंपनी की कॉम्पैक्ट कार वैगनआर की बिक्री पिछले महीने 14,339 यूनिट रही और यह पाचवें स्थान पर रही। पिछले साल इसी महीने में इसकी 16,301 यूनिट बिकी थी और तीसरे स्थान पर थी। 

मारुति सुजुकी की एसयूवी ब्रेजा की पिछले महीने 14,181 यूनिट बिकी और यह मॉडल छठे स्थान पर रहा। पिछले साल इसी महीने में 15,243 वाहनों की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर थी। हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) देश में दूसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन कंपनी रही। उसके तीन मॉडल आई20 एलाइट, ग्रांड आई10 तथा क्रेटा क्रमश: सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर रही।

हुंडई मोटर की प्रीमियम हैचबैक आई20 एलाइट की बिक्री जुलाई महीने में 10,822 युनिट रही और यह आठवें स्थान पर रही। एक साल पहले इसी महीने में 11,390 यूनिट की बिक्री के साथ यह आठवें स्थान पर थी। कंपनी की कॉम्पैक्ट कार ग्रांड आई10 की पिछले महीने 10,775 यूनिट बिकी और यह सातवें स्थान पर रही। पिछले साल इसी महीने में 11,390 यूनिट की बिक्री के साथ यह मॉडल सातवें स्थान पर था।

कंपनी की लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा जुलाई 2018 में नौवें स्थान पर रही। कंपनी ने 10,423 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने में 10,556 यूनिट थी और यह 10वें स्थान पर थी। होंडा कार्स इंडिया की कॉम्पैक्ट सेडान अमेज शीर्ष 10 मॉडल में बनी हुई है। इस मॉडल की बिक्री 10,180 यूनिट रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement