Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti Suzuki को लगा झटका, चौथी तिमाही में मुनाफा 6 प्रतिशत गिरकर रहा 1241 करोड़ रुपये

Maruti Suzuki को लगा झटका, चौथी तिमाही में मुनाफा 6 प्रतिशत गिरकर रहा 1241 करोड़ रुपये

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 22.69 प्रतिशत की गिरावट आई है और कंपनी को 4,389.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 27, 2021 15:37 IST
Maruti Suzuki Q4 consolidated net profit dips 6 pc- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Maruti Suzuki Q4 consolidated net profit dips 6 pc

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने मंगलवार को बताया कि 31 मार्च, 2021 को समाप्‍त वित्‍त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 6.14 प्रतिशत गिरकर 1241.1 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 1322.3 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में उत्‍पादों की बिक्री से प्राप्‍त होने वाला राजस्‍व 33.58 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 22,959.8 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 17,187.3 करोड़ रुपये था। चौथी तिमाही में कंपनी ने कुल 4,92,235 वाहनों की बिक्री की, जो एक साल पहले समान तिमाही की तुलना में 27.8 प्रतिशत अधिक है। घरेलू बाजार में कंपनी ने 4,56,707 इकाई की बिक्री की जबकि 35,528 इकाई को निर्यात किया।

वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 22.69 प्रतिशत की गिरावट आई है और कंपनी को 4,389.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। वित्‍त वर्ष 2019-20 में कंपनी का कुल शुद्ध मुनाफा 5,677.6 करोड़ रुपये था। उत्‍पादों की बिक्री से प्राप्‍त राजस्‍व घटकर 66,571.8 करोड़ रुपये रहा, जो वित्‍त वर्ष 2019-20 में 71,704.8 करोड़ रुपये था।

कंपनी के साल के वित्‍तीय प्रदर्शन और अनिश्चित कारोबारी माहौल को ध्‍यान में रखते हुए मारुति सुजुकी इंडिया के बोर्ड ने वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए प्रति शेयर 45 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।

कोरोना की दूसरी लहर के बीच सरकार ने मच्‍छर मारने वाले रैकेट पर लगाया प्रतिबंध, जानिए क्‍यों

COVID 2.0 को रोकने के लिए एक महीने का राष्‍ट्रीय lockdown लगा तो...

वर्क फ्रॉम होम करने वाले सभी लोग हो जाएंगे खुश...
Reliance ने covid-19 मरीजों की सहायता के लिए बढ़ाया अपना हाथ, इन जगहों पर फ्री होगा इलाज

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement