![maruti suzuki](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
maruti suzuki
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 9.8 प्रतिशत गिरकर 2,240.4 करोड़ रुपए रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका मुनाफा 2,484.3 करोड़ रुपए रहा था।
कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी शुद्ध बिक्री मामूली बढ़कर 21,551.9 करोड़ रुपए रही, जो कि एक साल पहले की जुलाई-अगस्त अवधि में 21,438.1 करोड़ रुपए थी।
कंपनी ने जुलाई से सितंबर के दौरान कुल 4,84,848 वाहनों की बिक्री की, इसमें निर्यात किए गए 29,448 वाहन भी शामिल हैं। यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 1.5 प्रतिशत कम है।