नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति ने अपने लोकप्रिय मॉडल Alto 800 पर भारी डिस्काउंट देने का फैसला किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Alto 800 पर मारुति 25,000 रुपए तक की छूट देने जा रही है। Alto 800 के बेस मॉडल की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 2.46 लाख रुपए है जबकि इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 3.72 लाख रुपए है। ऐसे में 25,000 रुपए का डिस्काउंट बहुत बड़ा माना जा रहा है। इंडिया टीवी पैसा टीम ने इस खबर की पुष्टि के लिए मारुति को मेल किया है लेकिन खबर लिखे जाने तक मारुति की तरफ से जबाव नहीं आया है।
दरअसल Alto 800 को पिछले कुछ समय से रेनो की Kwid से कड़ी टक्कर मिल रही है, हालांकि Kwid के मुकाबले अब भी Alto 800 की बिक्री कहीं ज्यादा है लेकिन फिर भी इसकी सेल में कुछ कमी आई है, कभी Alto 800 मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी होती थी लेकिन अब इसकी जगह मारुति की ही Dzire ने ले ली है। ऐसा माना जा रहा है कि Alto 800 बिक्री में आई कमी को देखते हुए मारुति ने यह डिस्काउंट शुरू किया है।
मारुति देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है, चालू वित्तवर्ष 2017-18 के पहले 9 महीने यानि अप्रैल से दिसंबर 2017 के दौरान मारुति ने 13 लाख से ज्यादा गाड़ियों की सेल की है, 2017-18 के दौरान मारुति की एंट्री सेगमेंट की गाड़ियों यानि Alto और WagonR की बिक्री में कुछ कमी आई है जबकि कॉम्पेक्ट और युटिलिटी सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री बढ़ी है।