नई दिल्ली। देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki ने अपने सबसे नए लॉन्च किए मॉडल All New Swift के टॉप वेरिएंट्स को ऑटोमैटिक गियर में लॉन्च किया है। बुधवार को Maruti की तरफ से इसको लेकर घोषणा की गई है। Maruti की तरफ से कहा गया है कि ग्राहकों की मांग को देखते हुए All New Swift के ZXi+ और ZDi+ वेरिएंट्स को ऑटोमैटिक गियर में लॉन्च किया गया है।
मारुति के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक आर एस कल्सी ने कहा कि ZXi+ और ZDi+ वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक गियर टेक्नोलॉजी से Maruti का Swift ब्रांड और भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि स्विफ्ट के ग्राहकों में ऑटोमैटिक गियर काफी पसंद किया गया है। कंपनी ने ऑटोमैटिक गियर में ZXi+ की एक्स शोरूम कीमत 7.76 लाख रुपए और ZDi+ की एक्स शोरूम कीमत 8.76 लाख रुपए रखी है।
Maruti ने Swift को पहली बार 2005 में लॉन्च किया था और यह मॉडल उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में एक है। 2005 से लेकर अबतक Maruti लगभग 19 लाख Swift गाड़ियों की बिक्री कर चुकी है।