Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. लॉन्‍च हुआ मारुति सुजुकी स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन, महंगी कारों वाले फीचर्स से है लैस

लॉन्‍च हुआ मारुति सुजुकी स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन, महंगी कारों वाले फीचर्स से है लैस

मारुति सुजुकी ने गुपचुप तरीके से स्विफ्ट हैचबैक का स्पेशल एडिशन बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस कार के पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपए है।

Manish Mishra
Updated : November 22, 2017 10:07 IST
लॉन्‍च हुआ मारुति सुजुकी स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन, महंगी कारों वाले फीचर्स से है लैस
लॉन्‍च हुआ मारुति सुजुकी स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन, महंगी कारों वाले फीचर्स से है लैस

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी स्विफ्ट का मौजूदा मॉडल भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कारों में शुमार है। कंपनी ने अब स्विफ्ट का अपडेटेड मॉडल तैयार किया है और इसे 2018 ऑटो एक्सपो में पेश करने की तैयारी में है। हालांकि, इस बीच मारुति सुजुकी ने गुपचुप तरीके से स्विफ्ट हैचबैक का स्पेशल एडिशन बाजार में लॉन्च कर दिया है।

इस कार के पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपए और डीजल मॉडल की कीमत 6.34 लाख रुपए रखी गई है। नए स्विफ्ट हैचबैक में मौजूदा मॉडल के मुकबाले कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ-साथ फीचर्स भी अपग्रेड किए गए हैं।

स्विफ्ट के नए मॉडल में आपको बोनट, दरवाजों और छत पर डेकल्स देखने को मिलेंगे। जबकि केबिन को सीट और स्टीयरिंल वील के साथ मैच करते हुए तैयार किया गया है। मारुति ने इसमें बलेनो, इग्निस और एस-क्रॉस की तरह की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है। यह सिस्टम ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपॉर्ट करने के साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : मारुति सुजुकी अर्टिगा के फेसलिफ्ट अवतार में होंगे ये फीचर्स, इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 के दौरान हो सकता है पेश

यह भी पढ़ें : कार में खराबी दूर करने में फेल हुई Maruti, ग्राहक को कार की पूरी कीमत लौटाने का निर्देश

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail