Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. वाहन क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए मारुति की पहल, शुरू किया MAIL कार्यक्रम

वाहन क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए मारुति की पहल, शुरू किया MAIL कार्यक्रम

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मोटर सुजुकी इंडिया (MSI) ने वाहन क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को एक कार्यक्रम की शुरुआत की।

Written by: Bhasha
Published on: January 21, 2019 12:53 IST
Maruti Suzuki- India TV Paisa

Maruti Suzuki

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मोटर सुजुकी इंडिया (MSI) ने वाहन क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को एक कार्यक्रम की शुरुआत की। मोबिलिटी एंड ऑटोमोबाइल इनोवेशन लैब (MAIL) कार्यक्रम के तहत मारुति, स्टार्टअप कंपनियों के सहारे नए और अत्याधुनिक समाधान की पहचान करेगी।

मारुति सुजुकी ने बयान में कहा कि यह देश में बढ़ती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा ताकि वे अपनी उद्यमी क्षमताओं का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर कर सके। MSI के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची अयुकावा ने कहा, "भारतीय वाहन उद्योग लगातार विकसित हो रहा है। अब समय आ गया है कि नवोन्मेष की संस्कृति को बढ़ावा दिया जाए।"

उन्होंने कहा कि यह पहल मारुति सुजुकी को स्टार्टअप कंपनियों के नवीन समाधानों का लाभ उठाने में मदद करेगी और वाहन क्षेत्र को अनूठे उपाय मुहैया कराएगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement