Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti Suzuki ने लॉन्‍च किया वैगनआर का लिमिटेड एडिशन 'फेलिसिटी', कीमत 4.47 लाख से शुरू

Maruti Suzuki ने लॉन्‍च किया वैगनआर का लिमिटेड एडिशन 'फेलिसिटी', कीमत 4.47 लाख से शुरू

Maruti Suzuki ने वैगनआर का नया लिमिटेड एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया है। इस कार को वैगनआर फेलिसिटी के नाम से बाजार में पेश किया गया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : November 25, 2016 17:21 IST
Maruti Suzuki ने लॉन्‍च किया वैगनआर का लिमिटेड एडिशन ‘फेलिसिटी’, कीमत 4.47 लाख से शुरू
Maruti Suzuki ने लॉन्‍च किया वैगनआर का लिमिटेड एडिशन ‘फेलिसिटी’, कीमत 4.47 लाख से शुरू

नई दिल्‍ली। Maruti Suzuki ने अपनी सुपरहिट कार वैगनआर का नया लिमिटेड एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया है। इस कार को वैगनआर फेलिसिटी के नाम से बाजार में पेश किया गया है।

लिमिटेड एडिशनMaruti Suzuki वैगनआर की पोजिशनिंग मौजूदा वैगनआर से अलग की गई है। लिमिटेड एडिशन को स्टैंडर्ड वेगन-आर के LXI और VXI वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इसकी कीमत इसकी कीमत 4.47 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 5.37 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki ने शुरू किया जीरो डाउनपेमेंट ऑफर, चुनिंदा मॉडल्स पर मिल रहा है एक लाख तक का बड़ा डिस्काउंट

तस्‍वीरों में देखिए एंट्री सेगमेंट की कौन सी कार है बेहतर

redigo kwid alto eon

4 (60)IndiaTV Paisa

5 (56)IndiaTV Paisa

6 (33)IndiaTV Paisa

7 (21)IndiaTV Paisa

8 (20)IndiaTV Paisa

9 (13)IndiaTV Paisa

10 (13)IndiaTV Paisa

11 (5)IndiaTV Paisa

12 (2)IndiaTV Paisa

जानिए क्‍या अलग है लिमिटेड एडिशन वैगनआर में

  • स्‍टैंडर्ड वैगनआर के मुकाबले इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं।
  • नई कार में बॉडी ग्राफिक्स और रियर स्पॉइलर जैसे नए फीचर मिलेंगे।
  • केबिन में भी कई नए फीसर्च अपडेट किए गए हैं।
  • ब्लूटूथ इनेबल म्यूजिक सिस्टम, पीयू सीट, स्टीयरिंग कवर मिलेगा।
  • साथ ही रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ डिस्प्ले और वॉइस गाइडेंस की सुविधा दी गई है।

यह भी पढ़ें : रेनॉल्‍ट डस्टर AT और हुंडई क्रेटा के बीच है कड़ा मुकाबला, जानिए आपके लिए कौन है बेहतर

  • इंजन में Maruti Suzuki ने कोई खास बदलाव नहीं किया है।
  • इसमें स्टैंडर्ड वेगन-आर वाला 1.0 लीटर का 3-सिलेन्डर इंजन लगा है।
  • यह इंजन 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क देता है।
  • इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मौजूद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement