नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने अपनी नई क्रॉसओवर कार Ignis को लॉन्च कर दिया है। इस शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.59 लाख रुपए रखी गई है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 7.8 लाख रुपए रखी गई है।
मारूति Ignis को पेट्रोल और डीज़ल इंजन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इस कार का भारतीय बाजार में मुकाबला महिंद्रा की केयूवी 100 और अपनी कंपनी की स्विफ्ट के साथ होगा। मारुति की Ignis नेक्सा शोरूम पर उपलब्ध होगी। नेक्सा पर इस कार की 11,000 रुपए में बुकिंग जनवरी की शुरुआत से ही प्रारंभ हो गई है।
यह भी पढ़ें :सेंट्रल पुलिस कैंटीन में बिकेंगी फॉक्सवैगन कार, सशस्त्र पुलिस जवानों को मिलेंगे सस्ती कीमत पर वाहन
तस्वीरों में देखिए मारुति की नई इग्निस
Maruti suzuki Ignis
Maruti suzuki Ignis
Maruti suzuki Ignis
Maruti suzuki Ignis
Maruti suzuki Ignis
Maruti suzuki Ignis
Maruti suzuki Ignis
ये हैं इस कार के स्पेसिफिकेशंस
- पेट्रोल वर्जन में मारूति स्विफ्ट और बलेनो वाला 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है। इसकी पावर 83 पीएस और टॉर्क 113 एनएम है।
- डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का डीडीआईएस190 इंजन दिया गया है, यह 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है।
- मारूति सुज़ुकी Ignis में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी इस में मिलेगा।
- ऑटोमैटिक की सुविधा डेल्टा और ज़ेटा वेरिएंट में दी गई है।
- कंपनी का दावा है कि इसके पेट्रोल वर्जन का माइलेज 20.89 किमी प्रति लीटर और डीज़ल वर्जन का माइलेज 26.80 किमी प्रति लीटर है।
पेट्रोल वैरिएंट | कीमत | डीजल वैरिएंट कीमत |
---|---|---|
सिग्मा | 4.59 लाख रुपए | -- |
डेल्टा | 5.19 लाख रुपए | 6.39 लाख रुपए |
जेटा | 5.75 लाख रुपए | 6.91 लाख रुपए |
अल्फा | 6.69 लाख रुपए | 7.80 लाख रुपए |
डेल्टा ऑटोमैटिक | 5.74 लाख रुपए | 6.94 लाख रुपए |
जेटा ऑटोमैटिक | 6.30 लाख रुपए | 7.46 लाख रुपए |
यह भी पढ़ें : JLR ने लॉन्च किया SUV रेंज रोवर इवोक का पेट्रोल वर्जन, कीमत है 53.2 लाख रुपए
ये हैं इस कार के फीचर्स
- मारुति Ignis को स्टाइलिश लुक देने के लिए इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं। ये लैंप्स लो और हाई बीम दोनों ही मोड में काम करेंगे।
- अपने सेगमेंट में पहली बार इस कार में नए डिजायन की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें दी गई हैं। जो सिर्फ प्रीमियम लक्जरी कार में ही देखने को मिलता है।
- मारूति इग्निस में एपल कारप्ले, गूगल एंड्रॉयड ऑटो, मिररलिंक और नेविगेशन सपोर्ट करने वाला सात इंच का सुज़ुकी स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
- Ignis का डैशबोर्ड ड्यूल-टोन कलर थीम में है। इस में पुश-बटन स्टार्ट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
- सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।