नई दिल्ली। बजट से पहले ऑटो सेक्टर से अच्छी खबर आई है। यह अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे पटरी पर लौटने का संकेत है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने सोमवार को बताया कि जनवरी, 2021 में उसने कुल 160,752 यूनिट की बिक्री की है। यह जनवरी, 2020 की तुलना में 4.3 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बताया कि उसने जनवरी, 2021 में घरेलू बाजार में 142,604 यूनिट की बिक्री की है, जबकि अन्य ओईएम की बिक्री 5,703 यूनिट रही है। कंपनी ने इस दौरान 12,445 यूनिट का निर्यात किया है।
एस्कॉर्ट ट्रैक्टर की बिक्री 49% बढ़ी
एस्कॉर्ट एग्री मशीनरी ने सोमवार को बताया कि उसकी जनवरी में बिक्री 48.8 प्रतिशत बढ़कर 9,021 यूनिट रही। जनवरी, 2020 में कंपनी ने 6,063 यूनिट की बिक्री की थी। जनवरी, 2021 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 8,510 यूनिट की बिक्री की, जबकि एक साल पहले समान माह में कंपनी ने 5,845 ट्रैक्टर की बिक्री की थी। यह 45.6 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
एस्कॉर्ट ने कहा कि सकारात्मक मैक्रोइकोनॉमिक्स फैक्टर्स और मजबूत ग्रामीण अर्थव्यवस्था की वजह से ट्रैक्टर बाजार निरंतर मजबूत प्रदर्शन कर रहा है। आपूर्ति की स्थिति अब सामान्य हो चुकी है और मांग को पूरा करने में अब कोई बाधा नहीं है।