Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Budget 2021: बजट से पहले ऑटो सेक्टर से आई Good News, Maruti Suzuki की बिक्री जनवरी में मारुति की बिक्री 4.3% बढ़ी

Budget 2021: बजट से पहले ऑटो सेक्टर से आई Good News, Maruti Suzuki की बिक्री जनवरी में मारुति की बिक्री 4.3% बढ़ी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने सोमवार को बताया कि जनवरी, 2021 में उसने कुल 160,752 यूनिट की बिक्री की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: February 01, 2021 10:58 IST
 Maruti Suzuki January 2021 Sale up by 4.3PC- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

 Maruti Suzuki January 2021 Sale up by 4.3PC

नई दिल्‍ली। बजट से पहले ऑटो सेक्‍टर से अच्‍छी खबर आई है। यह अर्थव्‍यवस्‍था के धीरे-धीरे पटरी पर लौटने का संकेत है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने सोमवार को बताया कि जनवरी, 2021 में उसने कुल 160,752 यूनिट की बिक्री की है। यह जनवरी, 2020 की तुलना में 4.3 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बताया कि उसने जनवरी, 2021 में घरेलू बाजार में 142,604 यूनिट की बिक्री की है, जबकि अन्‍य ओईएम की बिक्री 5,703 यूनिट रही है। कंपनी ने इस दौरान 12,445 यूनिट का निर्यात किया है।

एस्‍कॉर्ट ट्रैक्‍टर की बिक्री 49% बढ़ी

एस्‍कॉर्ट एग्री मशीनरी ने सोमवार को बताया कि उसकी जनवरी में बिक्री 48.8 प्रतिशत बढ़कर 9,021 यूनिट रही। जनवरी, 2020 में कंपनी ने 6,063 यूनिट की बिक्री की थी। जनवरी, 2021 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 8,510 यूनिट की बिक्री की, जबकि एक साल पहले समान माह में कंपनी ने 5,845 ट्रैक्‍टर की बिक्री की थी। यह 45.6 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

 Maruti Suzuki January 2021 Sale up by 4.3PC

Image Source : MARUTISUZUKI
 Maruti Suzuki January 2021 Sale up by 4.3PC

एस्‍कॉर्ट ने कहा कि सकारात्‍मक मैक्रोइकोनॉमिक्‍स फैक्‍टर्स और मजबूत ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था की वजह से ट्रैक्‍टर बाजार निरंतर मजबूत प्रदर्शन कर रहा है। आपूर्ति की स्थिति अब सामान्‍य हो चुकी है और मांग को पूरा करने में अब कोई बाधा नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement